Tuesday, February 18, 2020

जिला पंचायत का नवाचार-ट्रेन के डिब्बो की तरह बनाया जा रहा स्कूल भवन,लोगो के आकर्षण का केंन्द्र बना

ट्रेन के डिब्बो की तरह बनाया जा रहा स्कूल भवन, लोगो के आकर्षण का केंन्द्र बना

जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना का नवाचार

विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार ध्यान देने लगी है। अब व्यवस्था कुछ हद तक सुधार दिखने लगा है। जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना के निर्देशन में किये जा रहे नवाचार को देखकर सभी हैरान है
ऊँचेहरा विकासखण्ड क्षेत्र के लोहरौरा गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय को देखकर लोग चौंक रहे हैं कि यह स्कूल है या रेलवे स्टेशन। इस स्कूल को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए पूरे विद्द्यालय भवन को ट्रेन की डिब्बो की तरह रंग रोगन कर विकसित किया जा रहा है। ट्रेन के डिब्बे के रूप में कमरों को कलर करने के साथ ही इसे रेलगाड़ी का रूप देने में कारीगर जुटे हैं। इसके तहत अभी क्लास रूम को रेल के डिब्बे का रूप दिया जा रहा है। व अभी इसमें फर्श को रेल पटरी की तरह बनाया जाएगा। पूरे विद्यालय परिसर को रेलवे स्टेशन की तरह विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। क्लास रूम में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क व बेंच की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है ।