Sunday, April 5, 2020

अन्नदाताओं की खुशियों में आग आग लगने से दो किसानों की फसल जलकर खाक

अन्नदाताओं की खुशियों में आग 
आग लगने से दो किसानों की फसल जलकर खाक

गर्मी शुरू होते ही अन्नदाताओं की खुशियों में आग लग गई। जिले के ऊँचेहरा ब्लॉक व उपथाना पोंडी के अंतर्गत ग्राम अतरर्वेदिया खुर्द गाव के दो किसान बलकेश तिवारी व रामायण कुशवाहा के खेत मे गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी थी। एक-दो दिन में वह फसल को कटवाने की तैयारी कर रहा था, तभी रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक खेत में आग लग गई। जिससे दोनों  किसानों की लगभग 4 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई है।आग लगने का कारण नही पता चल सका है पर अंदेशा जताया जा रहा कि ऊपर से बिजली की तार गुजरी है उसी के सॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी
किसानों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया
बताया गया कि खेत में आग लगी देखकर आप-पास के खेत वाले किसानों की सांसे अटक गई और उन्होंने दौड़कर आग को बुझाने  सहयोग में लग गए। तेजी से फैल रही आग के बीच खड़ी फसल कल को काटकर अलग करने लगे जिससे आगे बढने से आग रुक गई, फिर उसे पानी डालकर, बुझाने का प्रयास किया व घण्टो बाद आग पर काबू पाया। हालांकि ग्रामीणों के आग बुझाने के पहले ही 4 एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी। बताया गया कि यहां आसपास काफी लंबे क्षेत्र मे कई किसानों के खेतों में भी गेहूं फसल खड़ी है, अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आग से आस-पास के खेत मे लगी फसल भी चपेट आ जाती जिससे एक बड़ी आगजनी घटना हो सकती थी। 
कटाई के लिए नही मिल रहे मजदूर
इस समय पूरे जिले में गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है, लेकिन देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण चलते कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण किसानों की गेहूं फसल कट नहीं पा रही है।