दिक्कत : 4 साल पहले टूटे पुल का निर्माण नही किया और बनने लगी सड़कें
✍अनुपम दाहिया
नागौद ऊँचेहरा होकर मैहर पहुच मार्ग पर ऊँचेहरा शहर के पहले हत्था बाबा से मैहर बायपास मार्ग के निर्माण का कार्य निर्माण कार्य बनकर तैयार हो चुका था इसी मार्ग में दो बड़े नाले थे जिनमें पुलों का निर्माण किया गया था । लेकिन 2016 में हुई जबरजस्त तेज बारिश के बहाव में टूटकर एक पुल बह गया थीं जिसके बाद से इस मार्ग का यातायात पूरी तरह से प्रभावित है पर अब4 वर्ष गुजरने के बाद आज भी उसी स्थिति में है विडम्बना यह है कि पुल टूटे इतने साल हो गए परंतु अभी तक नए पुल के निर्माण की पहल नहीं की जा सकी है।
जबकि अब पुलिया के आसपास सड़कों के निर्माण का कार्य पूनः शुरू किया गया है पर पुलिया को नही बनाया जा रहा है लोगो की मांग है कि पहले पुलिया के निर्माण कराया जाए क्योंकि बिना पुलिया को बनाये सड़क को बनाकर छोड़ने का कोई औचित्य नही है पुलिया न बनने से दिन रात भारी वाहन शहर के अंदर से गुजर रहे हैं ।जिसके चलते शहरवासियों को हादसे का डर बना रहता है । बताया गया कि स्थानीय समाजसेवियों व नागरिकों के द्वारा नए पुल के निर्माण के लिए कई बार मांग किया जा चुका है। परंतु संबंधित विभाग अभी तक पुलिया के निर्माण के लिए कोई ठोस पहल करता नजर नहीं आ रहा है इस कारण हजारों लोग प्रतिदिन हलाकान हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment