Sunday, November 29, 2020

जिगनहट से महादेवा रोड की स्थिति दयनीय है जिसको लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेता -जितेंद्र उरमलिया जित्तू ने प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश बताई हैं ।

जिगनहट से महादेवा रोड की स्थिति दयनीय प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश -जितेंद्र उरमलिया जित्तू
               पोंडी पतौरा व अटरा क्षेत्र से जिला मुख्यालय से सैकड़ो गावो को जोड़ने वाली महादेवा जिगनहट रोड 5 किलोमीटर सड़क कई वर्षों से पूरी तरह से जर्जर की हालत में है सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का पैदल यात्रा करना भी दुभर हो चुका है। सड़क में गड्ढे इस हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इसके कारण लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन इन गड्ढों की वजह से कोई न कोई वाहन चालक अनियंत्रित होकर चोटिल होते रहते है। 5 किलोमीटर सफर करने में लोगो को कई घण्टे लग रहे है सबसे बड़ी बात क्षेत्र का यह सबसे ज्यादा चलने वाला मार्ग है नागौद और ऊँचेहरा के मध्य जितने भी गाव है उनका इसी मार्ग से आवागमन है सैकड़ो छात्र छात्राएं सहित आमजन व जनप्रतिनिधियो का भी इसी मार्ग से अबागमन है। क्षेत्र के लोगों ने जर्जर सड़क को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन को दर्जनों बार शिकायतें की, लेकिन अब तक इस जर्जर सड़क की किसी ने कोई सुध नहीं ली है। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र उरमलिया जित्तू ने सीधे सीधे प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि अगर  चौड़ीकरण करते हुए जल्द ही इस मार्ग का निर्माण नहीं किया जाता है विभाग के उदासीन रवैये को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा व  मुख्यमंत्री तक विभाग की शिकायत करने की बात कही है।

Friday, November 27, 2020

दिक्कत : 4 साल पहले टूटे पुल का निर्माण नही किया और बनने लगी सड़कें

दिक्कत : 4 साल पहले टूटे पुल का निर्माण नही किया और बनने लगी सड़कें

✍अनुपम दाहिया

नागौद ऊँचेहरा होकर मैहर पहुच मार्ग पर ऊँचेहरा शहर के पहले हत्था बाबा से मैहर बायपास मार्ग के निर्माण का कार्य निर्माण कार्य बनकर तैयार हो चुका था इसी मार्ग में दो बड़े नाले थे जिनमें पुलों का निर्माण किया गया था । लेकिन 2016 में हुई जबरजस्त तेज बारिश के बहाव में टूटकर एक पुल बह गया थीं जिसके बाद से इस मार्ग का यातायात पूरी तरह से प्रभावित है पर अब4 वर्ष गुजरने के बाद आज भी उसी स्थिति में है विडम्बना यह है कि पुल टूटे इतने साल हो गए परंतु अभी तक नए पुल के निर्माण की पहल नहीं की जा सकी है।
जबकि अब पुलिया के आसपास सड़कों के निर्माण का कार्य पूनः शुरू किया गया है पर पुलिया को नही बनाया जा रहा है लोगो की मांग है कि पहले पुलिया के निर्माण कराया जाए क्योंकि बिना पुलिया को बनाये सड़क को बनाकर छोड़ने का कोई औचित्य नही है पुलिया न बनने से दिन रात भारी वाहन शहर के अंदर से गुजर रहे हैं ।जिसके चलते शहरवासियों को हादसे का डर बना रहता है । बताया गया कि स्थानीय समाजसेवियों व नागरिकों के द्वारा नए पुल के निर्माण के लिए कई बार मांग किया जा चुका है। परंतु संबंधित विभाग अभी तक पुलिया के निर्माण के लिए कोई ठोस पहल करता नजर नहीं आ रहा है इस कारण हजारों लोग प्रतिदिन हलाकान हो रहे हैं।


Sunday, April 5, 2020

अन्नदाताओं की खुशियों में आग आग लगने से दो किसानों की फसल जलकर खाक

अन्नदाताओं की खुशियों में आग 
आग लगने से दो किसानों की फसल जलकर खाक

गर्मी शुरू होते ही अन्नदाताओं की खुशियों में आग लग गई। जिले के ऊँचेहरा ब्लॉक व उपथाना पोंडी के अंतर्गत ग्राम अतरर्वेदिया खुर्द गाव के दो किसान बलकेश तिवारी व रामायण कुशवाहा के खेत मे गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी थी। एक-दो दिन में वह फसल को कटवाने की तैयारी कर रहा था, तभी रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक खेत में आग लग गई। जिससे दोनों  किसानों की लगभग 4 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई है।आग लगने का कारण नही पता चल सका है पर अंदेशा जताया जा रहा कि ऊपर से बिजली की तार गुजरी है उसी के सॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी
किसानों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया
बताया गया कि खेत में आग लगी देखकर आप-पास के खेत वाले किसानों की सांसे अटक गई और उन्होंने दौड़कर आग को बुझाने  सहयोग में लग गए। तेजी से फैल रही आग के बीच खड़ी फसल कल को काटकर अलग करने लगे जिससे आगे बढने से आग रुक गई, फिर उसे पानी डालकर, बुझाने का प्रयास किया व घण्टो बाद आग पर काबू पाया। हालांकि ग्रामीणों के आग बुझाने के पहले ही 4 एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी। बताया गया कि यहां आसपास काफी लंबे क्षेत्र मे कई किसानों के खेतों में भी गेहूं फसल खड़ी है, अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आग से आस-पास के खेत मे लगी फसल भी चपेट आ जाती जिससे एक बड़ी आगजनी घटना हो सकती थी। 
कटाई के लिए नही मिल रहे मजदूर
इस समय पूरे जिले में गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है, लेकिन देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण चलते कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण किसानों की गेहूं फसल कट नहीं पा रही है।

Tuesday, February 18, 2020

जिला पंचायत का नवाचार-ट्रेन के डिब्बो की तरह बनाया जा रहा स्कूल भवन,लोगो के आकर्षण का केंन्द्र बना

ट्रेन के डिब्बो की तरह बनाया जा रहा स्कूल भवन, लोगो के आकर्षण का केंन्द्र बना

जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना का नवाचार

विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार ध्यान देने लगी है। अब व्यवस्था कुछ हद तक सुधार दिखने लगा है। जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना के निर्देशन में किये जा रहे नवाचार को देखकर सभी हैरान है
ऊँचेहरा विकासखण्ड क्षेत्र के लोहरौरा गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय को देखकर लोग चौंक रहे हैं कि यह स्कूल है या रेलवे स्टेशन। इस स्कूल को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए पूरे विद्द्यालय भवन को ट्रेन की डिब्बो की तरह रंग रोगन कर विकसित किया जा रहा है। ट्रेन के डिब्बे के रूप में कमरों को कलर करने के साथ ही इसे रेलगाड़ी का रूप देने में कारीगर जुटे हैं। इसके तहत अभी क्लास रूम को रेल के डिब्बे का रूप दिया जा रहा है। व अभी इसमें फर्श को रेल पटरी की तरह बनाया जाएगा। पूरे विद्यालय परिसर को रेलवे स्टेशन की तरह विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। क्लास रूम में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क व बेंच की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है ।

Wednesday, January 29, 2020

आगनवाड़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिया विशेष जोर

आगनवाड़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिया विशेष जोर

ऊँचेहरा। 
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना ऊँचेहरा अंतर्गत पोंडी सेक्टर के पिथौराबाद आंगनबाड़ी 4 में जन्मोत्सव कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में परिवार में जन्मी प्रथम बालिकाओं व उनके परिजनों को  सम्मानित किया।

 साथ ही पोषक अनाजो से बनी प्रदर्शनी लगाई गई एवं केंद्र के समीप शाशकीय हाईस्कूल अतर्वेदिया कला के सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन भी किया जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को विशेष पुरस्कार से समानित किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अर्चना रजक ने अपने उदबोधन में कहा कि बेटी बेटे से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस बात को हर माता-पिता को समझना होगा। आगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका पांडेय ,सरिता दहायत,सुरेखा कुशवाहा,ने कुपोषण प्रबंधन, जांच, लक्षण, पहचान एवं प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित गाव की किशोरी ,महिलाएं एवं बच्चे को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ भी दिलाया ।

Friday, January 24, 2020

कर्मवीर सम्मान से विभूषित हुए पद्मश्री बाबूलाल दाहिया

कर्मवीर सम्मान से विभूषित हुए पद्मश्री बाबूलाल दाहिया
    भारत के हृदय प्रदेश महाकोशल, छत्तीसगढ़, विदर्भ,निमाड़ और मालवा में आजादी की अलख जगाने वाले कर्मवीर के सौ बरस पूरे हो गए हैं। भारतीय जनमानस की मुक्ति आकांक्षा और राष्ट्र के लिए शीश चढ़ाने की अभिलाषा की ओजस्वी कर्मवीर शताब्दी-समारोह का आयोजन माधवराव सप्रे स्मृति समाचार- पत्र संग्रहालय  भोपाल में आयोजित किया गया। 
           जिसमे जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने वरिष्ठ साहित्यकार एवं पर्यावरणविद जैव-विविधता के संरक्षक श्री बाबूलाल दाहिया सहित गाँधी मार्ग के अनुयायी डॉ. राकेश कुमार पालीवाल, , संस्कारधानी के सेतु बंधु श्री शंकरभाई ठक्कर, छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री रमेश नैय्यर और हिन्दी सेवी श्री कैलाशचंद्र पंत को 'कर्मवीर'' सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान-स्वरूप शॉल, गाँधी चर्खा की प्रतिकृति और प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।

 इस अवसर पर कर्मवीर के शताब्दी विशेषांक का विमोचन भी हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने समाचार-पत्रों के ऐतिहासिक संकलन और संरक्षण के क्षेत्र में सप्रे संग्रहालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
समारोह में पत्रकार श्रीमती अमृता सिंह, पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी और विश्वविद्यालय के पूर्व महानिदेशक श्री अरुण चतुर्वेदी  समारोह समिति के अध्यक्ष विनय शंकर दुबे और संयोजक विजयदत्त श्रीधर उपस्थित रहे।

Thursday, January 23, 2020

गणतंत्र दिवस के दिन दाहिया समाज मनाएगा काला दिवस

अनशनकारियों की प्रासाशन ने नही ली सुध

गणतंत्र दिवस के दिन दाहिया समाज मनाएगा काला दिवस

सतना  ।
मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) समाज का क्रमिक अनशन जारी है तीन दिन गुजरने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन रहकर अपने अड़ियल रवैए में कायम है जिस कारण  समाज के लोग पूरी तरह से रुष्ट है। और उक्त नाराजगी को प्रदर्शित करने हेतु समाज ने निर्णय लिया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन काला दिवस मनाया जाए ।

 उक्त जानकारी समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दाहिया ने दी उन्होंने बताया स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों एवं महामहिम राज्यपाल के निर्णय को भी ताक में रखकर संविधान की अवहेलना की है तथा मानव अधिकार का हनन किया जा रहा है हमारे समाज के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है गरीब समाज के बच्चे बिना छात्रवृत्ति के महाविद्यालयों में पढ़ने से वंचित हो रहे हैं और समाज के लोगों को भी शाशन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है अतः समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग महिलाएं एवं छात्र छात्राओं द्वारा 26 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए ध्वजारोहण करेंगे।  
तीसरे दिन के अनशन में युवा मोर्चा के अध्यक्ष राम उजागर (रिंकू)पूर्व पार्षद राकेश दाहिया मंडल अध्यक्ष रामदींन दाहिया एवं रामदत छोटू को तिलक लगाते हुए समाज के संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दहिया ने अनसन पर बैठाया आज अनशन के समर्थन में राम कुमार विश्वकर्मा प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एडवोकेट केपी पाल (द बुद्धाज वर्ल्ड) कांग्रेस नेता राम धीरज कुशवाहा , सुदामा प्रजापति जनपद सदस्य प्रजापति समाज के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र दाहिया, पार्षद शैलेंद्र दाहिया दाहिया, राकेश दाहिया पूर्व पार्षद अरुण दाहिया, रामायण दाहिया ,अनुपम दाहिया पिथौराबाद, पूर्व बीईओ गोरेलाल दाहिया नागौद सहित सैकड़ों  समाज के लोग  उपस्थित रहे।