Thursday, January 23, 2020

गणतंत्र दिवस के दिन दाहिया समाज मनाएगा काला दिवस

अनशनकारियों की प्रासाशन ने नही ली सुध

गणतंत्र दिवस के दिन दाहिया समाज मनाएगा काला दिवस

सतना  ।
मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) समाज का क्रमिक अनशन जारी है तीन दिन गुजरने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन रहकर अपने अड़ियल रवैए में कायम है जिस कारण  समाज के लोग पूरी तरह से रुष्ट है। और उक्त नाराजगी को प्रदर्शित करने हेतु समाज ने निर्णय लिया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन काला दिवस मनाया जाए ।

 उक्त जानकारी समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दाहिया ने दी उन्होंने बताया स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों एवं महामहिम राज्यपाल के निर्णय को भी ताक में रखकर संविधान की अवहेलना की है तथा मानव अधिकार का हनन किया जा रहा है हमारे समाज के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है गरीब समाज के बच्चे बिना छात्रवृत्ति के महाविद्यालयों में पढ़ने से वंचित हो रहे हैं और समाज के लोगों को भी शाशन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है अतः समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग महिलाएं एवं छात्र छात्राओं द्वारा 26 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए ध्वजारोहण करेंगे।  
तीसरे दिन के अनशन में युवा मोर्चा के अध्यक्ष राम उजागर (रिंकू)पूर्व पार्षद राकेश दाहिया मंडल अध्यक्ष रामदींन दाहिया एवं रामदत छोटू को तिलक लगाते हुए समाज के संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दहिया ने अनसन पर बैठाया आज अनशन के समर्थन में राम कुमार विश्वकर्मा प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एडवोकेट केपी पाल (द बुद्धाज वर्ल्ड) कांग्रेस नेता राम धीरज कुशवाहा , सुदामा प्रजापति जनपद सदस्य प्रजापति समाज के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र दाहिया, पार्षद शैलेंद्र दाहिया दाहिया, राकेश दाहिया पूर्व पार्षद अरुण दाहिया, रामायण दाहिया ,अनुपम दाहिया पिथौराबाद, पूर्व बीईओ गोरेलाल दाहिया नागौद सहित सैकड़ों  समाज के लोग  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment