CM के दौरे से पहले चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, 2.50 लाख कैश सहित उखाड़ ले गए एटीएम
मध्य प्रदेश का सतना जिला इन दिनों एटीएम चोरी की बड़ी वारदातों के लिए जाना जाता है। तीन महीने पहले अमरपाटन में हुई 30 लाख रुपए की चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ कि एक बार फिर सतना पुलिस को शातिर बदमाशों ने चुनौती दे डाली।
गुरुवार की दरमियानी रात सतना-रीवा मुख्य मार्ग पर स्थिति सज्जनपुर कस्बे में लगे इंडिया नंबर-1 बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो से ढाई लाख रुपए कैश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रामपुर बाघेलान पुलिस ने एटीएम कंपनी प्रतिनिधि को सिंगरौली से सतना बुलाया है। जिसे दस्तावेजों के साथ आने के लिए कहा गया है। दस्तावेज चेक करने के बाद की कन्र्फम हो पाएगा कि कितना कैश था।
हाईवे में हुई नाकेबंदी
शुक्रवार की सुबह जैसे ही रामपुर बाघेलान पुलिस को बड़ी चोरी की वारदात के बारे में सूचना मिली तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद हाईवे के थानों में नाकेबंदी कर दी गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। आसपास के लोगों से अहम जानकारी जुटाने में लगे हुए है।
हॉलीवुड फिल्म की तहर हुई वारदात
हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस से प्रेरित एटीएम की चोरी दिख रही है। फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस श्रृंखला की चौथी कड़ी में एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया जाता है। फिल्म में स्ट्रीट रेसर अपराधी कैश बाक्स को तोड़कर निकालने के बाद कार से सड़क पर घसीटते हुए ले जाते हैं। अमरपाटन में भी अपराधियों ने कुछ ऐसे ही वारदात को अंजाम दिया है।
नहीं छोड़े कोई सबूत
बताया गया कि नेशनल हाईवे-39 स्थिति सज्जनपुर कस्बे में वारदात से पहले शातिर अपराधियों ने रैकी की हुई थी। वे एटीएम के कैश बॉक्स की चोरी से पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में काली स्याही डाली और फिर कार में बांधकर एटीएम घसीट ले गए। इसलिए मौके वारदात से पुलिस को कुछ खास सबूत नहीं मिले है।
अमरपाटन चोरी का अभी तक खुलासा नहीं
बता दें कि 26 सितंबर 2019 की रात अमरपाटन-सतना मार्ग स्थित सहारा बैंक के नजदीक एसबीआई एटीएम लगा हुआ था। जहां रात करीब 2 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। कहते है कि वारदात में शामिल ठग इतने शातिर थे कि जब एटीएम से कैश नहीं निकला तो कटर के सहारे पूरी मशीन को ही काटकर ले गए। देर रात हुई वारदात से किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। आज दिनांक तक ३० लाख की चोरी का सतना पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
साभार- ✍ सुरेश मिश्रा
No comments:
Post a Comment