कुआ में दाहिया समाज का नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न
समाज के पदाधिकारियों ने पद्मश्री बाबूलाल दाहिया सम्मान 2020 की किया शुरुआत
मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) महासंघ इकाई सतना द्वारा कुआं गाँव मे नववर्ष मिलन सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहा पद्मश्री बाबूलाल दाहिया रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया ने की व विशिष्ट अतिथि सम्भागीय अध्यक्ष श्री के पी दाहिया सचिव सोनू दहायत , जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया, व युवा मोर्चा सम्भागीय अध्यक्ष आदिनाथ दारा रहे।
समाज के संरक्षक मुख्यअतिथि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने कहा की समाज शिक्षित होगा तभी वह विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। अब शिक्षा को ही नई पीढ़ी को अपने विकास का महत्वपूर्ण हथियार बनाना होगा, क्योकि शिक्षित समाज ही हमेशा तरक्की करता है । व परिवार समाज और देश को आगे बढ़ाता है। हमारे युवा समाज की रीढ़ की तरह है । युवा पीढ़ी को आज शिक्षा के साथ आधुनिकता के संचार माध्यमो के सदुपयोग से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए अपनी सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक स्थिति को मजबूत बनाने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया ने कहा कि समाज के प्रमाण पत्र न बनने से गरीब बच्चो को वंचित होना पड़ रहा है इसलिए सभी को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
सम्भागीय सचिव सोनू दहायत ने कहा कि शिक्षित और संगठित समाज की उन्नति को कोई नहीं रोक सकता। इसलिए होनहार, प्रतिभावान छात्रों के प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । बिभूतिया प्रोत्साहित हो आगे बढ़े इस उद्देश्य से समाज द्वारा हर वर्ष समाज की प्रतिभावान बिभूतियो को 2020 की तरह पद्मश्री बाबूलाल दाहिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । एवं इसी तरह हर वर्ष जनवरी माह में समारोह का आयोजन होगा।अभी शुरुआत में समाज के प्रति निष्ठा से समर्पित व सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने वाले दो दर्जन लोगो को शील्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है पर इसमे निरन्तरता बनी रहेगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया, ने कहा लोग प्रमाण पत्र के लिए जाए और अपनी बात रखे । और जिनने प्रयास किया उनके बन रहे है। हम लोगो ने अधिकारियो से बात की है। जो विसंगतियां है वह दूर होगी। पर लोग बिना हाथ पैर डुलाए सोसल मीडिया में दोषारोपण करते रहते है।
युवा मोर्चा सम्भागीय अध्यक्ष आदिनाथ दाहिया, सम्भागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष रामउजागर दाहिया,सम्भागीय संचालक अशोक दाहिया रहिकवारा ,पार्षद शैलेन्द्र दाहिया, विनय दाहिया रीवा, सीताराम दाहिया,आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रामकरण दाहिया रेरुआ व आभार प्रदर्शन रामदीन दाहिया ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी अनुपम दाहिया पिथौराबाद, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रावेन्द्र दाहिया नागौद,रामबालक दाहिया कोटा , डा,दयाराम दाहिया, लेखराम दाहिया उरदनी, शिववरण दाहिया गोबराव, रामदत्त छोटू केमार,प्रीतम दाहिया,आरपी दाहिया आमिन ,प्रदीप दाहिया,अरुण दाहिया,सीमा दाहिया,सहित समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी
कार्यक्रम में समरिटन चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें डॉ विभव मिश्रा नेत्र सहायक व संदीप सतनामी द्वारा 48 लोगों का परीक्षण करते 6 लोगो को अपरेशन के लिए अस्पताल लाया गया। इस दौरान पीआरओ पंकज उरमलिया, व विजय उपस्थित रहे।
✍अनुपम दाहिया
No comments:
Post a Comment