अलग रंग में नजर आया छत्रपाल बाबा का मेला
वृध्दों के चरण वंदना के साथ वृद्धों हुआ सम्मान । निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व जरूरतमंदो को ऊनी कपड़े, शॉल कम्बल आदि प्रदान किये गए।
✍ अनुपम दाहिया
मकर संक्रांति के अवसर पर ऊँचेहरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी क्षेत्र के छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में लगने वाला पारंपरिक खिचड़ी मेला इस बार अलग रंग में नजर आया ।यहां छत्रपाल बाबालोक कल्याण समिति व भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा सदाचारी सिह तोमर के सयोजकत्व में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की चरण वंदना व वृद्धों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरणविद पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने की, व पूर्व अपर संचालक कृषि व प्रबन्ध संचालक मंडी बोर्ड आर ,एस, चर्मकार विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।
इस दौरान बिधायक नागेंद्र सिह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ तोमर, पद्मश्री बाबूलाल दाहिया एवं आर एस चर्मकार इस क्षेत्र की ऐसी बिभूति है जिनने गाँव के परिवेश से उठकर देश मे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अस्तु लोगो को चाहिए कि इनका अनुशरण करे। उनने यहां के नष्ट हो रहे जंगल और बिगड़ रहे पर्यावरण तथा जल पर भी चिंता ब्यक्त की।
पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की कही कही तो गाँव की प्रतिभा अवसर के अभाव में कुंठित हो जाती है पर कही कही सारे बैरियलो को तोड़ वे अपना शीर्ष स्थान भी बना लेती है। और ऐसे ही प्रतिभा सम्पन्न बिभूति डॉ तोमर है। अक्सर गाँव की यह पीड़ा रहती है कि जो गाँव से एक बार निकल गया वह वापस नही आता । किन्तु डाक्टर तोमर इसके अपबाद है जो रिटायर होने के बाद न सिर्फ अपने गाँव बल्कि समूचे क्षेत्र को ही खुशहाल बनाने का बीड़ा उठाया हुआ है। श्री दाहिया ने अपनी पर्यावरण से सम्बंधित बघेली कविताए भी सुनाया।
कार्यक्रम को डा आर, एस, चर्मकार एवं बराती लाल विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया। एवं संचालन डा सदाचारी सिह तोमर ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठजनो का चरण बन्दन कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बिधायक नागेंद्र सिंह, पद्मश्री बाबूलाल दाहिया एवं डा आर,एस, चर्मकार द्वारा वरिष्ठ जनों का पैर धोकर चरण वंदन किया गया एवं जरूरतमंद बृद्ध जनों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए ऊनी कपड़े, शॉल व कम्बल आदि प्रदान किये गए।
इस दौरान शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पतौरा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें डॉ विनोद पाण्डेय, डॉ विजेता राजपूत,डॉ हीरालाल दाहिया,डॉ धीरज दाहिया, द्वारा 301 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण करके दवाओ का वितरण किया ।इस समूचे कार्यक्रम में शोभनाथ सिंह, प्रदीप दाहिया,सोनू दाहिया,राधा (पिंकी)दाहिया ,भूपत जायसवाल, शिवप्रसाद गुप्ता, गोलू ,काजल ,कोमल दाहिया, सुभाष रावत,अखिलेश त्रिपाठी,सतेंद्र गर्ग आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
No comments:
Post a Comment