खुले आसमान के नीचे पड़ी हजारों क्विंटल धान की फसल बारिश में भीगी,
ऊँचेहरा विकासखण्ड के पतौरा धान खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। यहां के केंद्र पर खुले आसमान के नीचे रखी किसानों की हजारो क्विंटल धान देर रात हुई बारिश में भींग चुकी हैं, इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। अगर यदि समय रहते खरीदे गए माल का उठाव कर गोदामों में पहुंचा देते तो शायद यह नुकसान नहीं होता। हालांकि स्थानीय प्रबंधन अब बारिश में भीगी धान को धूप में सुधाने के प्रयास में जुट गया है।
किसानों का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी दी गई थी, और दो दिन पहले हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन इसके बाद भी खरीदी केंद, में कोई भी इंतजाम नही किये गए
No comments:
Post a Comment