Thursday, January 16, 2020

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजन से सीधा संवाद कायम करने पोंडी व परसमनिया चौकी में आयोजित हुआ जनसमस्या निवारण शिविर

पोंडी व परसमनिया चौकी में आयोजित हुआ जनसमस्या निवारण शिविर

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजन से सीधा संवाद कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने गुरुवार को नागौद थाना क्षेत्र की पोंड़ी चौकी व ऊँचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया चौकी में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया।जिसमे लगभग 3 दर्जन स्थानीय नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया व कुछ प्रकरणों में थाना प्रभारी द्वारा जांच करने के निर्देश दिए।

पोंडी चौकी बढ़ेगा बल , नए भवन के लिए जमीन चिन्हित करने दिए निर्देश
पोंडी चौकी के खुलने के शुरुआती दिनों से बल की और भवन की खराब हालत के सुझाव भी समाने आए , जिस पर पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से पोंड़ी चौकी में दो और आरक्षक बढ़ाने का आदेश दे दिया है। व इसके अलावा चौकी के रंग - रोगन , आवासों की मरम्मत व लाइटिंग के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया । और चौकी के नए भवन के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजने की बात कही । 

पोंड़ी के बाद एसपी का काफिला परसमनिया चौकी पहुंचा , जहां जागरूकता कार्यक्रम और समस्या निवारण शिविर में सवारों आए लोगों की बातें सुनकर टीआई सुनील नियमों कुमार गुप्ता व चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए


थाने से दूर गावो को चौकी में जोड़ा जाएगा
कार्यक्रम में एसपी रियाज इकबाल के सामने ग्रामीणों ने बताया कि परसमनिया पठारी क्षेत्र काफी लंबे क्षेत्र में फैला होने से यहां के गाव ऐसे है जो जिले के 3 थानों के दायरे में मिलते हैं कई गावो से पुलिस थाना बहुत दूर ह किसी भी तरह की घटना घटित होने पर थाने में पहुचने में अधिक समय लगता है व समय पर पुलिस भी नही पहुच पाती है । इसलिए जो गांव थाने से बहुत दूर हैं उन्हें नजदीकी चौकी के अंतर्गत लाया जाएगा । जिस पर सतना एसपी द्वारा अस्वाशन में  जसो थाना क्षेत्र के कुछ गाव जो परसमनिया में आते है जिन्हें परसमनिया चौकी में शामिल करने की पहल जिला योजना समिति के माध्यम से करने व एक मोटर सायकिल भी आवंटित करने की बात कही।
यातायात नियमो के लिए किया प्रेरित, बांटे हेलमेट
इस दौरान शिविर में महिला अपराधों पर चर्चा कर बनाए गए नए कानूनों की जानकारी देने के साथ ही यातायात नियमों से अवगत कराया और पालन करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलमेट भी वितरित किए ।   

समूचे कार्यक्रम में एसपी के साथ नागौद की प्रभारी एसडीओपी और ट्रैफिक डीएसपी हिमाली सोनी , आजाक थाना प्रभारी सरला मिश्रा , यातायात थाना प्रभारी वर्षा सोनकर , महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित , सूबेदार मंजू वर्मा ,रामदेवी राय ,उचेहरा टीआई सुनील गुप्ता,नागौद टीआई आरपी सिंह ,पोंडी चौकी प्रभारी देवेंद्र झारिया,परसमनिया चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे ,सिपाही ऋषभ छारी,चंद्रकांत तिवारी सहित नागौद ऊँचेहरा का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment