सतना जिले में कड़ाके की ठंड में बारिश के साथ जोरदार ओले बरसे
सतना जिले में बुधवार दिन से ही कड़ाके की ठंड के साथ मौसम का मिजाज बदल गया है दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रहीें । और फिर देर शाम अचानक मौसम में तेजी से बदलाव आया और बारिश के साथ कही चने तो कही बेर के आकार के जोरदार ओले बरसे,
जिससे खेतो में फसलें बिछ गई। इससे, सरसो,चना,मसूर, मटर,अरहर ,गेंहू जौ में क्षति पहुची है। व गेहूं, जौं, चना, मटर, सरसों और सब्जियां में कीट/रोगों के प्रकोप की सम्भावना अत्यधिक बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment