जंगल मे मवेशी चरा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला,
मैहर अस्पताल में घायल अवस्था मे किया गया भर्ती
ऊँचेहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत परसमनिया पठारी क्षेत्र के आलमपुर गाव के जंगल मे एक भालू ने जंगल मे मवेशियो को चरा रहे ग्रामीण बसंत सिंह पिता अमर सिंह गोंड़ उम्र 38 वर्ष को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
उसने बताया कि दोपहर 3 बजे के करीब वह जंगल मे मवेशियो को चरा रहा था तभी झाड़ी में दुपक कर छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया । इस दैरान उसने भालू से खुद को छुड़ाने व भागने की कोशिश की पर भाग नही सका और भालू ने उसके बाए पैर को बुरी तरह चबा डाला और चेहरे में जोरदार वार किया जिससे उसके ओंठ भी कट गए हालांकि उसने हाथ में लिए डंडा से भालू को मारकर भगा दिया ,बाद में आवाज सुन आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने उसे तुरंत घायल अवस्था मे मैहर अस्पताल लाकर भर्ती कर दिया जहाँ अभी भी उपचार जारी है ।वन विभाग द्वारा अभी घायल के परिजनों को एक हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी है। व इसके इलाज का समस्त खर्चा वनविभाग ही वहन करेगा।
भालुओं के लिए अनुकूल है आलमपुर का जंगल
आलमपुर व यही का जिले का आखिरी गाव पनिहाई का जंगल भालुओं लिए अनुकूल माने जाते हैं, यहां दूसरे जानवरों के साथ-साथ भालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अधिकांशतः इस क्षेत्र में भालू चहलकदमी करते देखे जाते हैं।
No comments:
Post a Comment