Wednesday, January 15, 2020

कांजी हाउस के अंदर बन्द कर मवेशियों के साथ की जा रही है क्रूरता

कांजी हाउस के अंदर बन्द कर मवेशियों के साथ की जा रही है क्रूरता

देश मे तेजी से बढ़ आधुनिकता का जहाँ सदुपयोग देखा जा रहा है वहा उसका दुष्प्रभाव भी  देखने को मिलने लगा है और इसका कारण आधुनिक  मशीनीकरण से अधिक हुआ है जिसके कारण ट्रेक्टर,टाली आ जाने से गौवंशो  की उपयोगिता न के बराबर हो गई है जिसके मवेशियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है  जिसके कारण उन पर लोगो द्वारा क्रूरता करने सिलसिला भी बढ़ने लगा है । हालांकि प्रसाशन द्वारा तो गोवंशों और पशुओं के विरुद्ध हो रही क्रूरता को रोकने के लिए कड़े कानून बनाये गए हैं । पर यहां सभी कानून मात्र कागजों तक ही सीमित हैं तभी तो यहां आए दिन मवेशियो को कभी स्टेडियम तो कभी किसी बाड़े व कई जगहों नहरों में ठकेलने की खबरे सामने आ रही है
ऐसी ही एक जानकारी मिली है जिले के ऊँचेहरा जनपद क्षेत्र के वीरपुर गाव में एक बन्द पड़ी कांजी हाउस में विगत एक सप्ताह से  कई दर्जन गौवंशो को ताला बन्द करके रखा है । इस दौरान चारा पानी की भी व्यवस्था नही की गई है । लिहाजा भूंखो मरने की कगार पर है , यद्यपि भूंखे रहने के कारण कुछ मवेशियों की स्थिति काफी नाजुक सी दिख रही है।

No comments:

Post a Comment