Monday, January 13, 2020

शहर में एक और सेल्फी पॉइंट हुआ विकससित

अनुपम दाहिया

शहर में एक और सेल्फी पॉइंट हुआ विकससित

सेल्फी लेने नवयुवकों की लगी होड़

सतना ।
महानगर बनने की होड़ में दौड़ रही स्मार्ट सिटी सतना में भी बड़े शहरों की तरह नगर निगम द्वारा चौराहों के सौन्दर्गीकरण की दिशा में प्रमुख चौराहों को प्रेरणा केन्द्र के रूप में विकसित करा रहा है। 
इसके तहत विगत वर्ष मुख्य  सिविल लाइन चौराहे में भरहुत होटल के सामने आई लव सतना व लाइटिंग सहित एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया व इसी रोड़ पर जवाहर नगर स्टेडियम के पास  सम्बल पार्क में श्रमिकों के प्रतिमाओ सहित स्मार्ट सिटी की दीवाल व धवारी अस्पताल के सामने फव्वारा के बाद अब एक और कदम बढ़ाते हुए स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट  के समीप धवारी चौराहे में सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं को दिखाने आकर्षक बेस पर प्रतिमाओं का एक समूह निर्मित किया गया है। इसमें ग्रीनरी और लाइटिंग लगाने रात में और अधिक आकर्षक दिखता है । प्रदेश के कई संभाग का पहला सूर्य नमस्कार की प्रतिमाओं वाला शहर होगा है। 
जानकारी के अनुसार चौराहे में लगाइ गई यह रेन फोर्स फाइबर ग्लास की मूर्तियां इंदौर से आई हैं व लगभग 17 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट के जरिए चौराहे के सौन्दर्गीकरण का प्लॉन वैसे तो काफी पहले बनाया गया था । यह न केवल आकर्षक है बल्कि सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। इससे शहर के चौराहों से गुजरने पर शहर के लोगों को अलग-अलग प्रकार की प्रेरणा हासिल होगी।
शुबह से ही लग गई सेल्फी लेने की होड़
विगत वर्ष शहर में अन्य चौराहों में कई गए सौंदर्यीकरण में यह शहर का चौथा ऐसा स्थान है जिसे देखकर लोग गौरवांवित हुए और अपना मोबाइल फोन निकाल कर सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाए  बनकर पूर्ण होने के बाद ही सुबह से ही लोगो के सेल्फी लेने की होड़ लगी रही । 
झरना बनने से लग जायेगा चार चांद
इसी मार्ग पर कलेक्ट्रेट का पश्चिमी मार्ग जिस स्थल पर मिलता है उस कॉर्नर पर आकर्षक पहाड़ी और झरने का निर्माण किया जाने की भी खबर है। जिसमे अत्याधुनिक लाइटें लगाकर इसे और सुंदरता प्रदान की जाएगी। चारों ओर ग्रीन प्लेस बनेगा। हर कॉर्नर पर आकर्षक मार्डन आर्ट की कलाकृतियां लगाई जाएंगी। इसके आसपास लोगों के बैठने की संरचना भी तैयार की जाएगी  जिसमे प्रतिमाओं को देखकर लोग योग कर सकेंगे और दर्शक दीर्घा में 100 से अधिक लोग बैठ सकेंगे। 
इनकी है सराहनीय भूमिका
 सतना कलेक्टर डॉ . सतेन्द्र सिंह और नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में इसे तैयार करने में ईई नागेन्द्र सिंह ,एई आरपी सिंह और उपयंत्री मुकेश चतुर्वेदी की भूमिका सराहनीय है ।

No comments:

Post a Comment