आगनवाड़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिया विशेष जोर
ऊँचेहरा।
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना ऊँचेहरा अंतर्गत पोंडी सेक्टर के पिथौराबाद आंगनबाड़ी 4 में जन्मोत्सव कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में परिवार में जन्मी प्रथम बालिकाओं व उनके परिजनों को सम्मानित किया।
साथ ही पोषक अनाजो से बनी प्रदर्शनी लगाई गई एवं केंद्र के समीप शाशकीय हाईस्कूल अतर्वेदिया कला के सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन भी किया जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को विशेष पुरस्कार से समानित किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अर्चना रजक ने अपने उदबोधन में कहा कि बेटी बेटे से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस बात को हर माता-पिता को समझना होगा। आगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका पांडेय ,सरिता दहायत,सुरेखा कुशवाहा,ने कुपोषण प्रबंधन, जांच, लक्षण, पहचान एवं प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित गाव की किशोरी ,महिलाएं एवं बच्चे को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ भी दिलाया ।
No comments:
Post a Comment