Wednesday, January 15, 2020

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का तीसरा दिन सांस्कृतिक दिवस के रूप में उचेहरा विकासखंड के श्यामनगर स्थित राधेश्याम कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया । 
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजभान सिंह वरिष्ठ समाजसेवी व अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राहुल प्रताप सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश बुनकर उपस्थित रहे!  कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया इसके उपरांत  सभी अतिथियों के द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने की बात कही गई  एवं  स्वामी जी के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया ! कार्यक्रम में  "जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल का संरक्षण"  विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आरती बागरी प्रथम, जया सिंह द्वितीय, सोनू कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे एवं "पर्यावरण संरक्षण " विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में  संध्या वर्मा प्रथम, गोलू कुशवाहा द्वितीय , प्रज्ञा कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! अतिथियों के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! इस गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक - सचिन विश्वकर्मा, रामू कुशवाहा, धर्मेंद्र चौधरी, रिंकी चौधरी, दीपेंद्र सिंह, मोना सिंह, आलोक सिंह, प्रीति कुशवाहा, खुशबू कुशवाहा सहित  विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे! कार्यक्रम में  डॉ. बी. आर. अंबेडकर युवा मंडल सेमरी  एवं  एकता युवा मंडल कुलगड़ी का विशेष सराहनीय योगदान रहा ! इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वंशरूप वर्मा  एवं स्वयंसेवक हनुमान सिसोदिया ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment