Monday, January 6, 2020

स्टाफ की कमी और संसाधनों के अभाव से जूझता पोंडी उपथाना, सिपाहियों पर है दोहरा बोझ

स्टाफ की कमी और संसाधनों के अभाव से जूझता पोंडी उपथाना, सिपाहियों पर है दोहरा बोझ

       सतना जिले में जहां आये दिन अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं लगभग प्रत्येक थाने और चौकी में निर्धारित संख्या से पुलिस स्टाफ की कहीं भारी कमी है। 
 नागौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपथाना पोंडी में स्टाफ की कमी और साँसधनो का अभाव है जिसके चलते अभी भी कई मामलों की विवेचना लंबित पड़ी हुई है । जबकि चौकी का दायरा के अंदर दर्जनों गाव आते है। और पुलिसकर्मियों के ऊपर काम का अधिक बोझ पड़ रहा है। यहां पर्याप्त पुलिस बल ,रिपोर्ट दर्ज करने कंप्यूटर सेट, वा वाहन जैसे साँसधन मौजूद न होने के कारण लंबित शिकायतों का समय पर निराकरण नही हो पा रहा है। और ना ही लंबित मामलो में समय से विवेचना हो रही है।
पुलिस उपथाना पोंडी में जितना पुलिस बल होना चाहिए उसके हिसाब से एक 1 एसआई व 8 सिपाही है किंतु इस समय उपथाना पोंडी में जो पुलिस बल मौजूद है उसमें दो सिपाही ऋषभ छारी, व चन्द्रकांत तिवारी है इसके अलावा एक एसआई देवेंद्र झारिया की नियुक्ति है पर उन्हें नागौद थाने के कार्यो से ही मुक्ति नही मिल पा रही है। जिसके चलते यहां मौजूदा स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना एवं काम के तनाव का बोझ झेलना पड़ रहा है। जबकि यह जिले का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है यहां विगत महीनो में कई दर्जन बड़ी संख्या में घटनाएं, झगडे ओर जमीनी हो चुके है ।


✍ अनुपम दाहिया

No comments:

Post a Comment