Thursday, January 2, 2020

ठंड से फसलें भी ठिठुरी, पाले से फसल मुरझाई



ठंड से फसलें भी ठिठुरी,  पाले से फसल मुरझाई

ऊँचेहरा  तहसील क्षेत्र के परसमनिया पठारी क्षेत्रो में तापमान में गिरावट होने से रात में खेतों में कोहरे की चादर और फसलो पर जम रही ओस तुषार से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। यहां किसानों ने विस्तृत क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई की थी जिसमें अरहर, के इन खेतों में अब हरियाली के स्थान पर सफेदी दिखाई पड़ रही है।फसल पूरी तरह चौपट हो गई है किसान अरहर की कटाई करने लगे हैं ताकि वह मवेशियों को खाने के लिए दे सके । वही बटरी, अलसी ,आलू सहित टमाटर ,की खेती मुख्य रुप से शामिल है। अलसी व मटर जैसे अन्य फसलों पर ठंड की वजह से फूल झुलसा गए पत्तियां भी सिकुड़ गई।

No comments:

Post a Comment