कल से छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में 4 दिन सजेगा मेला।
मकर संक्रांति के अवसर पर ऊँचेहरा विकासखण्ड के पोंडी पंचायत के छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में लगने वाला पारंपरिक खिचड़ी मेला इस बार अलग रंग में नजर आएगा। यहां छत्रपाल बाबा लोक कल्याण समिति व संरक्षक डॉ सदाचारी सिंह तोमर ,भारतीय कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिक के सयोजकत्व में 4 दिन लगने वाले मेले में अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमे वरिष्ठ नागरिकों की चरण वंदना सम्मान, निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण व दवाओ का वितरण, पर्यावरण विकास कार्यक्रम तथा भ्रष्टचार उन्मूलन की प्रतिज्ञा व रामकीर्तन के साथ आखिरी दिन में भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। मेले में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ,स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह व पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह सहित अन्य समाजसेवी व पर्यावरणविद शिरकत करेंगे । कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है । पूरे कार्यक्रम सहयोग के लिए प्रदीप दाहिया, संदीप सोनू दाहिया,राधा (पिंकी) दाहिया ,भूपत जायसवाल, गोलू दाहिया, सहित शोभनाथ सिंह रहेगे।
No comments:
Post a Comment