Saturday, November 16, 2019

मानिकपुर की तलवारबाज बेटी ने विंध्य को किया गौरवान्वित

मानिकपुर की तलवारबाज बेटी ने  विंध्य को किया गौरवान्वित


ऊँचेहरा।
ऊँचेहरा जनपद क्षेत्र के मानिकपुर गाँव की तलवारबाज बेटी तान्या सिंह राठौर का चयन राष्ट्रीय 21 नबम्बर से 23 नबम्बर तक चंडीगढ़ में होने वालीतलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए किया हुआ है। तान्या कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धवारी में  कक्षा 12 की छात्र है । उनके पिता  कृष्णपाल सिंह ने बताया की उन्हें बचपन से ही खेलकूद में खासी दिलचस्पी थी बहुत ही कम उम्र से ही उन्होंने तलवारबाजी के अत्यधिक जौहर सीख लिए थे जिस कारण परिवार वालों ने उन्हें आगे बढ़ाने का सोचा उन्होंने कहा कि इस सफलता में उनकी मां शकुंतला सिंह का विशेष योगदान है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने में लालमन सिंह दादा जी ,कोच बीएस धुर्वे,स्टेट कोच विपिन सिंह, व स्कूल के प्रधानाध्यापक शुभाष मिश्रा,सहित शिवपाल सिंह राठौर, पुष्पेंद्र सिंह राठौर, शिवेंद्र दाहिया, विद्याधर दुबे अनुपम दाहिया,प्रदीप जायसवाल, सचिन दाहिया, एवं समस्त मित्रो सहित ग्रामवासी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। इस खबर से पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है साथ ही लोगों को पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वे अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भी शामिल होंगी ।

No comments:

Post a Comment