Wednesday, November 20, 2019

नागौद ऊँचेहरा सड़क के उड़े परखच्चे । आए दिन हो रहे हादसे


नागौद ऊँचेहरा  सड़क के उड़े परखच्चे । आए दिन हो रहे हादसे
नागौद से ऊँचेहरा मार्ग के बीच सतना से श्यामनगर जा रही बस कुलगढ़ी ढावा के पास एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर पलट गई  ,इस हादसे में लगभग 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नागौद अस्पताल में भर्ती किया गया । मिली जानकारी के अनुसार शुबह गौतम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 19 पी 0233 सतना से सवारी लेकर श्यामनगर जा रही थी तभी कुलगढ़ी के पास मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 19 एमडी 8366 में मानिकपुर गाव के अंगद यादव और छोटा यादव अचानक सामने आ गए  और बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई । चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्रित होकर  बस से घायलों को निकाल वाहन से नागौद अस्पताल भिजवाया इस बीच सूचना पर पोंडी उपथाना व नागौद थाना पुलिस भी पहुच गई गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नही हुई । पुलिस ने गम्भीर घायल मोटरसाइकल सवार के परिजन रामदुलारे यादव की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है ।  

कई वर्षों से इस सड़क मार्ग के उड़े है परखच्चे

इस मार्ग के डेंजर रोड और गड्‌ढे हर दिन किसी न किसी को अपनी चपेट में ले रहे हैं।बताया गया कि यह मार्ग ऊँचेहरा से नागौद तक का मार्ग काफी लंबे समय से जर्जर हालत में है। जिसके  चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में गहरे बड़े गड्ढे में  फंसकर आए दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त होता रहता है। इस जर्जर मार्ग पर कई बार बड़ी दुर्घटनाऐं होने के बावजूद अभी प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग का निर्माण न कराए जाने से इस मार्ग के आसपास गांव के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। यहां इसी मार्ग पर श्यामनगर का पुल और करारी नदी पर रपटों की हालत बदतर हो चुकी है अगर यहां भारी वाहन निकलते है तो दबाव से झूले की तरह हिलने लगती  है। वाहन चालकों को इसका हिलना महसूस भी होता। अभी विगत माह करारी नदी के रपटे के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने ज्वलन्त परिवार अनशन पर बैठा था  और भोपाल पहुचकर प्रभारी मंत्री से मिलकर निर्णन की मांग भी कर चुके है  जिस पर उन्होंने अस्वाशन दिया था। 

आखिर कब जागेगा प्रसाशन 🔔

इसके साथ ही इस मार्ग को बनवाए जाने के लिए प्रशासन से कई बार मांग की है। परंतु अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है। कोई कदम उठा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है।  वही मजे की बात तो यह है कि इस सड़क से जिला मुख्यालय के कई अहम कार्यालय का पहुच मार्ग है ।  जहां इस मार्ग से हर रोज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां हिचकोले खाकर गुजरती हैं। बावजूद इस दिशा में किसी ने ठोस पहल नहीं की। जब कि स्थानीय  विधायक का  ग्रह ग्राम  भी इसी मार्ग में है। इसी सड़क होकर विधायक अपने गांव आते-जाते हैं।


 आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ग्रामीणजन

करीब 3 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी ना तो रोड बनी और ना ही  पुलो का निर्माण हुआ है इस सड़क मार्ग को दुरस्त कराने ग्रामीणों ने एक बार पुनः प्रशासन से मांग की है कि उक्त मार्ग को अतिशीघ्र दुरूस्त कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में ग्रामीणा सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

एक नजर इस मार्ग के हादसों पर
 वर्ष भर के अंदर यहां कई बड़ी घटनाएं हो चुकी यहां कुलगढ़ी के पास एक महिला की मौत व एक बोलेरो वाहन के पुल के नीचे गिरने से  दर्जनों लोग गम्भीर घायल हो चुके है व इसके अलावा श्यामनगर रपटे में और करारी रपटे अलग अलग समय में 4 ट्रक पलट चुके है व अतर्वेदिया के पास भी मोटरसाइकल गम्भीर घायल हो चुका है इसके साथ ही 0पतवार के पास छोटा हांथी गिरने से ड्राइवर के हांथ पैर टूट चुका है व बिहटा के आगे हत्था बाबा के पास एक स्कूली बस भी पलट चुकी है कुल मिलाकर हर दिन यहां हादसे हो रहे हैं ।





No comments:

Post a Comment