Wednesday, November 20, 2019

कुएं में गिरे जंगली सुअर रेस्क्यू कर वन अमला ने सुरक्षित निकाला

कुएं में गिरे जंगली सुअर रेस्क्यू कर वन अमला ने सुरक्षित निकाला
सतना  वन मंडल के वन परिक्षेत्र ऊँचेहरा अंतर्गत गोवराव खुर्द गाव के छोटा टोला में परसमनिया के जंगल से भटकटे हुए एक जंगली सुअर प्रवेश किया और ग्रामीण गाव के ही लालेंद्र सिंह के खेत मे बने कुएं में जा गिरा । 

शुबह ग्रामीणों की सूचना पर दीपक राज प्रजापति दल बल के साथ रेस्क्यू कर उसे निकालने पहुच गए। जहाँ कई घण्टे जद्दोजहद करने के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जैसे ही उसे निकाल कर बाहर रखा गया तो वह रस्सी से आजाद होते हुए जंगल की ओर भाग गया। 
बताया गया कि इस समय क्षेत्र में धान की फसल खाने जंगली सुअर गाव में प्रवेस कर रहे हैं ।
वही सुरक्षित सुअर को बाहर निकालने में परिक्षेत्राअधिकारी राज प्रजापति सहित आरके वर्मा,बीट गार्ड अजय भदौरिया,सहादत हुसैन,महेश प्रजापति,अशोक पांडेय, का सहयोग रहा ।


No comments:

Post a Comment