Monday, October 21, 2019

दाहिया जागृति पत्रिका के सम्बंध में आवश्यक बैठक सम्पन्न

पुस्तके समाज का आईना होती है

दाहिया जागृति पत्रिका के सम्बंध में आवश्यक बैठक सम्पन्न
-------
अनिल बने प्रदेश अध्यक्ष

मध्यप्रदेश दाहिया दहायत महासंघ सतना द्वारा दाहिया जागृति पत्रिका के सम्बंध में आवश्यक बैठक सामुदायिक भवन गोपाल कालोनी टिकुरिया टोला सतना मे संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के आसंदी  से बोलते हुए पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने कहा कि  समाज के इतिहास को समेटे प्रकाशित होने वाली पुस्तक दाहिया जागृति महत्वपूर्ण होगी पुस्तके समाज का आईना होती है जो आगे चलकर प्रमाणित होकर इतिहास बन जाती हैं । जिसमे आने वाली भावी पीढ़ी लाभांवित होती है । युवा पीढ़ी ही देश और समाज का भविष्य होती है। समाज के विकास व नई दिशा प्रदान करने के लिए युवाओं के जोश की आवश्यकता है और उन्हें सामाजिक कार्यों की अधिक से अधिक जिम्मेदारी देने की भी आवश्यकता है  । 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेंद्र दाहिया ने समाज के इतिहास को समेटे प्रकाशित होने वाली पत्रिका की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज के सभी वर्गों के लिए लाभदायक होगी। इसमें सामाजिक इतिहास व स्वरूप को विस्तार से उल्लेखित किया जाना है। इस पत्रिका के माध्यम से समाज मे छुपी हुई अनेक प्रतिभाओं को उजागर होने का अवसर मिलेगा। अनिल दाहिया ने समाज के जागरूक युवकों से अपील की कि ऐसे तमाम विशेष तरह के कार्य करने वाले लोगो की जानकारी एकत्र कर सम्पादक मंडल तक उपलब्ध कराए जिसे इस पत्रिका में प्रकासित किया जाये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्साधिकारी डॉ धीरज दाहिया, सीताराम दाहिया अशोक दाहिया रहिकवारा,पार्षद शैलेन्द्र दाहिया,सम्भागीय सचिव सोनू दाहिया,विवेक दाहिया कटहा रामउजागर दाहिया रिंकू ,आदिनाथ दारा,श्यामशरण दाहिया,आदि ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सामाजिक पहलुओं,शिक्षा का स्तर सुधारने संगठन को संगठित और एकजुट रहते हुए मजबूत करने पर जोर  देते हुए कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही सभी कार्यकरणी पदाधिकारियों के निर्णयानुसार  सर्वसम्मति से समाजसेवी अनिल दाहिया को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया 
कार्यक्रम का संचालन रामकरण रेरुआ व आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया ने किया। कार्यक्रम में डॉ दयाराम दाहिया,अनुपम दाहिया, पुष्पेंद्र दाहिया,रावेन्द्र दाहिया,रामदत्त उर्फ छोटु,प्रीतम,राहुल,आरपी आमिन, सतेंद्र दाहिया, शिवनारायण सुनील,राकेश,बद्दरी, दाहिया,सुनील दाहिया, रामबालक,बिंद्रा दाहिया,सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जनों और युवाओं ने भाग लिया




1 comment: