Saturday, October 19, 2019

सेंटर इंडिया फिलेटेलिक सोसायटी की बैठक सम्पन्न

सेंटर इंडिया फिलेटेलिक सोसायटी की बैठक सम्पन्न
सतना।  
अब लोगों को फैमली डॉक्टर की नहीं बल्कि फैमिली किसानों की जरूरत है किसानों को परिवार समझ कर उनसे रासायनिक तत्व विहीन परंपरागत अनाजों की मांग करें ,ताकि कभी आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत ही न पड़े उक्त उदबोधन रविवार को डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की संस्था सेंट्रल इंडिया फिलेटेलिक सोसायटी की रविवार को मासिक बैठक में जिले सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं परपम्परागत बीजो के संरक्षक पद्मश्री बाबूलाल दाहिया मुख्यातिथ्य उदबोधन में कहा । बैठक में श्री राजेंद्र अग्रवाल 'शशि' ने अपना मिस प्रिंट नोटों तथा सिक्कों के कलेक्शन का प्रदर्शन  किया जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हुए, सोसायटी के सचिव सुधीर जैन ने मुंबई में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी की जानकारी दी साथ ही जबलपुर में बतौर जज शामिल होने का अनुभव भी शेयर करते कहा कि उल्लेखनीय है कि हमारे संस्था के जैसे श्री दाहिया भी एक प्रमुख संग्रहकर्ता हैं ꫰ इस बीच अध्यक्ष रामेश लाजपतराय ,सचिव सुधीर जैन व सह सचिव राजेंद्र अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर पद्मश्री बाबूलाल दाहिया को सम्मानित किया साथ ही फिलाटेली को प्रचारित प्रसारित करने में अपना सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकार गण श्री अनिल सोनी, श्रीमती ज्योति गुप्ता,श्री दिलीप कंचिनी,श्री रवि आरख फोटोग्राफर आदि का भी सम्मान किया गया ꫰ बैठक के अंत में सोसायटी के अति सक्रिय सदस्य श्री ठाकुर खिलवानी के असामयिक निधन पर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की गई ꫰ 
*ये रहे उपस्थित*
इस बैठक मे प्रमुख रूप से डॉ हिमांशु अग्रवाल कुलदीपक ओबेराय,मनमोहन माहेश्वरी, रवि गुप्ता,जगदीश तिवारी,सचिन तोलवानी,मुख्य पोस्ट मास्टर श्री सुरेन्द्र सिंह ,श्री बी के शुक्ला,श्री जिनेंद्र जैन, श्री अशोक जैन,अनुराग जैन, आजम सिद्दीकी,अशोक मोहिले,ई.अनुज प्रवीणचंद्र खत्री,उमाशंकर अग्रवाल,सुरेंद्र गुप्ता,विनय गुप्ता,जितेश सिंह तोमर,अशोक महुले,कुलदीपओबराय,तिलकराज सोनी , पकंज प्रताप सिंह, प्रवीण जैन, उदित तिवारी,आशीष सोनी, अनुज अग्रवाल,विनोद शाह मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment