Sunday, November 29, 2020

जिगनहट से महादेवा रोड की स्थिति दयनीय है जिसको लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेता -जितेंद्र उरमलिया जित्तू ने प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश बताई हैं ।

जिगनहट से महादेवा रोड की स्थिति दयनीय प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश -जितेंद्र उरमलिया जित्तू
               पोंडी पतौरा व अटरा क्षेत्र से जिला मुख्यालय से सैकड़ो गावो को जोड़ने वाली महादेवा जिगनहट रोड 5 किलोमीटर सड़क कई वर्षों से पूरी तरह से जर्जर की हालत में है सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का पैदल यात्रा करना भी दुभर हो चुका है। सड़क में गड्ढे इस हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इसके कारण लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन इन गड्ढों की वजह से कोई न कोई वाहन चालक अनियंत्रित होकर चोटिल होते रहते है। 5 किलोमीटर सफर करने में लोगो को कई घण्टे लग रहे है सबसे बड़ी बात क्षेत्र का यह सबसे ज्यादा चलने वाला मार्ग है नागौद और ऊँचेहरा के मध्य जितने भी गाव है उनका इसी मार्ग से आवागमन है सैकड़ो छात्र छात्राएं सहित आमजन व जनप्रतिनिधियो का भी इसी मार्ग से अबागमन है। क्षेत्र के लोगों ने जर्जर सड़क को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन को दर्जनों बार शिकायतें की, लेकिन अब तक इस जर्जर सड़क की किसी ने कोई सुध नहीं ली है। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र उरमलिया जित्तू ने सीधे सीधे प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि अगर  चौड़ीकरण करते हुए जल्द ही इस मार्ग का निर्माण नहीं किया जाता है विभाग के उदासीन रवैये को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा व  मुख्यमंत्री तक विभाग की शिकायत करने की बात कही है।

Friday, November 27, 2020

दिक्कत : 4 साल पहले टूटे पुल का निर्माण नही किया और बनने लगी सड़कें

दिक्कत : 4 साल पहले टूटे पुल का निर्माण नही किया और बनने लगी सड़कें

✍अनुपम दाहिया

नागौद ऊँचेहरा होकर मैहर पहुच मार्ग पर ऊँचेहरा शहर के पहले हत्था बाबा से मैहर बायपास मार्ग के निर्माण का कार्य निर्माण कार्य बनकर तैयार हो चुका था इसी मार्ग में दो बड़े नाले थे जिनमें पुलों का निर्माण किया गया था । लेकिन 2016 में हुई जबरजस्त तेज बारिश के बहाव में टूटकर एक पुल बह गया थीं जिसके बाद से इस मार्ग का यातायात पूरी तरह से प्रभावित है पर अब4 वर्ष गुजरने के बाद आज भी उसी स्थिति में है विडम्बना यह है कि पुल टूटे इतने साल हो गए परंतु अभी तक नए पुल के निर्माण की पहल नहीं की जा सकी है।
जबकि अब पुलिया के आसपास सड़कों के निर्माण का कार्य पूनः शुरू किया गया है पर पुलिया को नही बनाया जा रहा है लोगो की मांग है कि पहले पुलिया के निर्माण कराया जाए क्योंकि बिना पुलिया को बनाये सड़क को बनाकर छोड़ने का कोई औचित्य नही है पुलिया न बनने से दिन रात भारी वाहन शहर के अंदर से गुजर रहे हैं ।जिसके चलते शहरवासियों को हादसे का डर बना रहता है । बताया गया कि स्थानीय समाजसेवियों व नागरिकों के द्वारा नए पुल के निर्माण के लिए कई बार मांग किया जा चुका है। परंतु संबंधित विभाग अभी तक पुलिया के निर्माण के लिए कोई ठोस पहल करता नजर नहीं आ रहा है इस कारण हजारों लोग प्रतिदिन हलाकान हो रहे हैं।


Sunday, April 5, 2020

अन्नदाताओं की खुशियों में आग आग लगने से दो किसानों की फसल जलकर खाक

अन्नदाताओं की खुशियों में आग 
आग लगने से दो किसानों की फसल जलकर खाक

गर्मी शुरू होते ही अन्नदाताओं की खुशियों में आग लग गई। जिले के ऊँचेहरा ब्लॉक व उपथाना पोंडी के अंतर्गत ग्राम अतरर्वेदिया खुर्द गाव के दो किसान बलकेश तिवारी व रामायण कुशवाहा के खेत मे गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी थी। एक-दो दिन में वह फसल को कटवाने की तैयारी कर रहा था, तभी रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक खेत में आग लग गई। जिससे दोनों  किसानों की लगभग 4 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई है।आग लगने का कारण नही पता चल सका है पर अंदेशा जताया जा रहा कि ऊपर से बिजली की तार गुजरी है उसी के सॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी
किसानों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया
बताया गया कि खेत में आग लगी देखकर आप-पास के खेत वाले किसानों की सांसे अटक गई और उन्होंने दौड़कर आग को बुझाने  सहयोग में लग गए। तेजी से फैल रही आग के बीच खड़ी फसल कल को काटकर अलग करने लगे जिससे आगे बढने से आग रुक गई, फिर उसे पानी डालकर, बुझाने का प्रयास किया व घण्टो बाद आग पर काबू पाया। हालांकि ग्रामीणों के आग बुझाने के पहले ही 4 एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी। बताया गया कि यहां आसपास काफी लंबे क्षेत्र मे कई किसानों के खेतों में भी गेहूं फसल खड़ी है, अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आग से आस-पास के खेत मे लगी फसल भी चपेट आ जाती जिससे एक बड़ी आगजनी घटना हो सकती थी। 
कटाई के लिए नही मिल रहे मजदूर
इस समय पूरे जिले में गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है, लेकिन देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण चलते कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण किसानों की गेहूं फसल कट नहीं पा रही है।

Tuesday, February 18, 2020

जिला पंचायत का नवाचार-ट्रेन के डिब्बो की तरह बनाया जा रहा स्कूल भवन,लोगो के आकर्षण का केंन्द्र बना

ट्रेन के डिब्बो की तरह बनाया जा रहा स्कूल भवन, लोगो के आकर्षण का केंन्द्र बना

जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना का नवाचार

विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार ध्यान देने लगी है। अब व्यवस्था कुछ हद तक सुधार दिखने लगा है। जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना के निर्देशन में किये जा रहे नवाचार को देखकर सभी हैरान है
ऊँचेहरा विकासखण्ड क्षेत्र के लोहरौरा गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय को देखकर लोग चौंक रहे हैं कि यह स्कूल है या रेलवे स्टेशन। इस स्कूल को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए पूरे विद्द्यालय भवन को ट्रेन की डिब्बो की तरह रंग रोगन कर विकसित किया जा रहा है। ट्रेन के डिब्बे के रूप में कमरों को कलर करने के साथ ही इसे रेलगाड़ी का रूप देने में कारीगर जुटे हैं। इसके तहत अभी क्लास रूम को रेल के डिब्बे का रूप दिया जा रहा है। व अभी इसमें फर्श को रेल पटरी की तरह बनाया जाएगा। पूरे विद्यालय परिसर को रेलवे स्टेशन की तरह विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। क्लास रूम में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क व बेंच की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है ।

Wednesday, January 29, 2020

आगनवाड़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिया विशेष जोर

आगनवाड़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिया विशेष जोर

ऊँचेहरा। 
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना ऊँचेहरा अंतर्गत पोंडी सेक्टर के पिथौराबाद आंगनबाड़ी 4 में जन्मोत्सव कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में परिवार में जन्मी प्रथम बालिकाओं व उनके परिजनों को  सम्मानित किया।

 साथ ही पोषक अनाजो से बनी प्रदर्शनी लगाई गई एवं केंद्र के समीप शाशकीय हाईस्कूल अतर्वेदिया कला के सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन भी किया जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को विशेष पुरस्कार से समानित किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अर्चना रजक ने अपने उदबोधन में कहा कि बेटी बेटे से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस बात को हर माता-पिता को समझना होगा। आगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका पांडेय ,सरिता दहायत,सुरेखा कुशवाहा,ने कुपोषण प्रबंधन, जांच, लक्षण, पहचान एवं प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित गाव की किशोरी ,महिलाएं एवं बच्चे को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ भी दिलाया ।

Friday, January 24, 2020

कर्मवीर सम्मान से विभूषित हुए पद्मश्री बाबूलाल दाहिया

कर्मवीर सम्मान से विभूषित हुए पद्मश्री बाबूलाल दाहिया
    भारत के हृदय प्रदेश महाकोशल, छत्तीसगढ़, विदर्भ,निमाड़ और मालवा में आजादी की अलख जगाने वाले कर्मवीर के सौ बरस पूरे हो गए हैं। भारतीय जनमानस की मुक्ति आकांक्षा और राष्ट्र के लिए शीश चढ़ाने की अभिलाषा की ओजस्वी कर्मवीर शताब्दी-समारोह का आयोजन माधवराव सप्रे स्मृति समाचार- पत्र संग्रहालय  भोपाल में आयोजित किया गया। 
           जिसमे जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने वरिष्ठ साहित्यकार एवं पर्यावरणविद जैव-विविधता के संरक्षक श्री बाबूलाल दाहिया सहित गाँधी मार्ग के अनुयायी डॉ. राकेश कुमार पालीवाल, , संस्कारधानी के सेतु बंधु श्री शंकरभाई ठक्कर, छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री रमेश नैय्यर और हिन्दी सेवी श्री कैलाशचंद्र पंत को 'कर्मवीर'' सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान-स्वरूप शॉल, गाँधी चर्खा की प्रतिकृति और प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।

 इस अवसर पर कर्मवीर के शताब्दी विशेषांक का विमोचन भी हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने समाचार-पत्रों के ऐतिहासिक संकलन और संरक्षण के क्षेत्र में सप्रे संग्रहालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
समारोह में पत्रकार श्रीमती अमृता सिंह, पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी और विश्वविद्यालय के पूर्व महानिदेशक श्री अरुण चतुर्वेदी  समारोह समिति के अध्यक्ष विनय शंकर दुबे और संयोजक विजयदत्त श्रीधर उपस्थित रहे।

Thursday, January 23, 2020

गणतंत्र दिवस के दिन दाहिया समाज मनाएगा काला दिवस

अनशनकारियों की प्रासाशन ने नही ली सुध

गणतंत्र दिवस के दिन दाहिया समाज मनाएगा काला दिवस

सतना  ।
मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) समाज का क्रमिक अनशन जारी है तीन दिन गुजरने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन रहकर अपने अड़ियल रवैए में कायम है जिस कारण  समाज के लोग पूरी तरह से रुष्ट है। और उक्त नाराजगी को प्रदर्शित करने हेतु समाज ने निर्णय लिया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन काला दिवस मनाया जाए ।

 उक्त जानकारी समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दाहिया ने दी उन्होंने बताया स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों एवं महामहिम राज्यपाल के निर्णय को भी ताक में रखकर संविधान की अवहेलना की है तथा मानव अधिकार का हनन किया जा रहा है हमारे समाज के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है गरीब समाज के बच्चे बिना छात्रवृत्ति के महाविद्यालयों में पढ़ने से वंचित हो रहे हैं और समाज के लोगों को भी शाशन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है अतः समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग महिलाएं एवं छात्र छात्राओं द्वारा 26 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए ध्वजारोहण करेंगे।  
तीसरे दिन के अनशन में युवा मोर्चा के अध्यक्ष राम उजागर (रिंकू)पूर्व पार्षद राकेश दाहिया मंडल अध्यक्ष रामदींन दाहिया एवं रामदत छोटू को तिलक लगाते हुए समाज के संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दहिया ने अनसन पर बैठाया आज अनशन के समर्थन में राम कुमार विश्वकर्मा प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एडवोकेट केपी पाल (द बुद्धाज वर्ल्ड) कांग्रेस नेता राम धीरज कुशवाहा , सुदामा प्रजापति जनपद सदस्य प्रजापति समाज के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र दाहिया, पार्षद शैलेंद्र दाहिया दाहिया, राकेश दाहिया पूर्व पार्षद अरुण दाहिया, रामायण दाहिया ,अनुपम दाहिया पिथौराबाद, पूर्व बीईओ गोरेलाल दाहिया नागौद सहित सैकड़ों  समाज के लोग  उपस्थित रहे।

Tuesday, January 21, 2020

सतना के आदिवासी बाहुल्य पहाड़ी अंचल में अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहां संचालित सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं बेपटरी है

मास्टर जी, आप कब आओगे ?

अधिकारियों की उदासीनता के चलते परसमनिया पहाड़ी अचल में संचालित सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं
बेपटरी है

आधुनिकता के इस दौर में सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दावे किये जा रहे है,वहीं ऐसे में जिले के ऊँचेहरा जनपद क्षेत्र के परसमनिया पठारी क्षेत्र के हालत कुछ और ही है पहाड़ी अंचल होने से यहां सही तरीके से अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी नही हो पा रही जिसका फायदा यहां पदस्थ कर्मचारी उठा रहे हैं ।
यहां के संकुल केंद्र पहाड़ी अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला कलावल में आज बुधवार सुबह करीब 11-30 बजे स्कूल में ताला लटक रहा था और यहां पढ़ने वाले बच्चे खुले आसमान के नीचे ठड में ठिठुरते ताला खोलने कर्मचारी और अध्यापक का इंतजार करते हुए खड़े थे । बताया गया कि इस स्कूल में चार शिक्षक है जो नागौद और मैहर से आते है।
समूचे क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
जानकारी के अनुसार यहाँ ऊँचेहरा विकसखण्ड के पहाड़ी अंचल में 16 पंचायत अंतर्गत 84 गाव है जहॉ अधिकारियों की उदासीनता के चलते क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं भगवान के भरोसे हैं। कहीं स्कूलों में शिक्षक देरी से आते हैं तो कहीं स्कूलों में ताले लगे होते हैं शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश धरासायी दिखाई देते है यहां के अधिकांस स्कूलो में छुट्टी के जैसे हालत ही रहते यहां पढ़ाने वाले शिक्षक ऊँचेहरा,नागौद, मैहर ,जैसे शहरो में रहते है मोटरसाइकल से आकर प्रति दिन आवागमन कर पढाने आते हैं इस कारण सुबह पहले समय पर पहुचते नहीं व कुछ ही घण्टो में पुनः जाने की तैयारी बना लेते हैं। लिहाजा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है और कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है।

दाहिया समाज ने कलेक्ट्रेट के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन

दाहिया समाज ने कलेक्ट्रेट के सामने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन

मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) समाज द्वारा अनूसूचित जाति का प्रमाण पत्र न बनाये जाने के विरोध में  समाज के लोगो द्वारा मंगलवार की सुबह से एकत्रित होकर शांतिपूर्व जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुचकर अनिश्चितक्लीन धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया है। अनशनकारियों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पूर्व में विगत 17 दिसम्बर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था लेकिन फिर भी किसी तरह अमल व कार्यवाही नही हुई थी, इसलिए समाज की ओर से अनसन करने का निर्णय लिया गया है। 
                 अनशन के प्रथम दिन समर्थन में अजय सोनी प्रदेश महामंत्री कांग्रेस,एकेएस यूनिवर्सिटी संचालक ,जेपी कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि सतना,गंगा वर्मा ,वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित हुए । 
इस दौरान सुरुआत से समूचे अनशन में प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया सम्भागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया ,राजेन्द्र दाहिया जिलाध्यक्ष अशोक दाहिया सम्भागीय उपाध्यक्ष बद्री दाहिया पूर्व जिलापंचायत सदस्य,राकेश दाहिया पूर्व पार्षद, पार्षद शैलेन्द्र दाहिया,रामऊजागर रिंकू जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा,शिवबरन दाहिया,राकेश दाहिया, बृजकिशोर दाहिया ,रामबालक दाहिया,अनुपम दाहिया पिथौराबाद, मुन्ना दाहिया,छोटु दाहिया, रामकरण दाहिया, रामविश्वास,बाल्मीक दहायत,बद्री दाहिया ,रामायण दाहिया, उमेश,दाहिया,नीरज,कु वंदना, शंकरदीन दाहिया,प्रदीप दाहिया,डॉ दयाराम दाहिया, हीरालाल दाहिया,डॉ धर्मदास दाहिया,भरोसीलाल दाहिया, सोनू,विष्णु,लेखराम दाहिया,पवन दाहिया,कु निवेदिता दाहिया रामशिरोमणि दाहिया, हीरेन्द्र दाहिया,अरुण दाहिया,उपेंद्र पिंकू दाहिया, सतेंद्र,सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी व सैकड़ो स्वजातीय लोग उपस्थित रहें।

Sunday, January 19, 2020

21 जनवरी से दाहिया ( दहायत ) समाज करेगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं अनसन

दाहिया ( दहायत ) समाज करेगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं अनसन

मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) समाज द्वारा अनूसूचित जाति का प्रमाण पत्र न बनाये जाने के विरोध में 21 जनवरी को समाज के लोग सुबह करीब 10 बजे धवारी स्टेडियम में एकत्रित होकर शांतिपूर्व जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर में जायगे और वहां अनिश्चितक्लीन धरना-प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन प्रारम्भ करेंगे। उक्त मामले को लेकर पूर्व में विगत 17 दिसम्बर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था और उनके द्वारा काम करवाने का आश्वाशन भी मिला था । किन्तु उसके बावजूद भी किसी तरह का अमल व कार्यवाही न होने के कारण, उक्त समाज की ओर से अब अनिश्चित कॉलीन धरना-प्रदर्शन व अनसन करने का निर्णय लिया गया है।
    
 दाहिया दहायत समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया, सम्भागीय अध्यक्ष के.पी.दाहिया एवं प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया ने अपने  संयुक्त वक्तव्य में बताया कि मध्यप्रदेश शासन के अनुसंधान शाखा द्वारा सन 2000 में उक्त समाज का मानव शास्त्रीय नृजातीय अध्ययन हुआ था जिसमें अनु जाति की सूची क्रमांक 18में दहायत के साथ दाहिया को भी जोड़े जाने की अनुशंसा की गई थी जो कि 2014 से गजट में है और यह भी स्पष्ट किया था कि रीवा सम्भाग अंतर्गत निवास रत कोटवार ही मूलतः दहायत जाति के लोग हैं। साथ ही पिछले दिनों पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय एवं सामान्य प्रशासन के पोर्टल से कोटवार (पद सूचक) शब्द को विलोपित भी कर दिया गया है जिसके आधार पर रीवा शहडोल एवं अन्य जिलों में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी भी किया जा रहा है। परंतु सतना जिले में दाहिया (दहायत) समाज के लोगों द्वारा जब अपने जाति-प्रमाण पत्र बनवाने हेतु लोक सेवा केन्द्र में आवेदन दिए जाते है तो तमाम दस्ताबेजो के बाबजूद भी वहां पर इन आवेदनों को लेने से मना किया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम सहित तमाम अधिकारियों से मिलने पर भी जाति प्रमाण-पत्र बनने की समस्या का निराकरण नही हो पा रहा। अस्तु मजबूर होकर धरना प्रदर्शन और अनसन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है क्यो कि प्रशासन के इस रवैए के चलते जिले के हजारो परिवार प्रभावित है जिनके प्रमाण पत्र नही बन रहे। परिणामस्वरूप एक ओर तो समस्त जिले के छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति के फॉर्म नहीं भरे जाने से वे परीक्षा से वंचित होगे जिससे उनका पूरा साल बर्बाद होगा दूसरी ओर शासन की अनुसूचित जाति वर्ग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से भी उक्त समाज के लोग वंचित हो रहे है।


✍ अनुपम दाहिया


Friday, January 17, 2020

किसान की बेटी रुचिका सिंह परिहार बनी चार्टर अकॉउंटेंट

किसान की बेटी रुचिका सिंह परिहार बनी चार्टर अकॉउंटेंट
सतना से समीपी गाव बैरिहा की बेटी रुचिका चार्टर अकाउंटेंट (सी.ए.) बनी। रुचिका के पिता शिवेंद्र सिंह पूर्णतया किसान है उन्होंने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुचने में बहुत मेहनत की। 
सुबह अपनी बाइक से गाँव से सतना लाना ओर दोपहर में पुनः सतना से वापस खुद गाँव लेकर जाना उनके जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है। 
 बचपन से अब तक गाँव मे ही रहकर रुचिका ने बिना ट्यूशन का सफर तय किया है। इसी लगन ने रुचिका सीए बना दिया । सीए की परीक्षा पास कर गाँव की माटी ओर  सतना को गौरवान्वित करते हुए हर उस किसान परिवारों को प्रेरणा भी दी है जो बेटियों पढ़ने के लिये बड़े बड़े शहर  की चकाचौंध की ओर भेजने को सोचते है। रुचिका ने बता दिया लगन हो तो गाँव घर  से भी मंजिल तक पहुचा जा सकता है।

अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने मायके में फाँसी लगाकर दी जान

अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने मायके में फाँसी लगाकर दी जान

     जिले के नागौद थाना के पोड़ी चौकी अन्तर्गत अतरवेदिया निवासी सुरेखा कुशवाहा 22 वर्ष का विवाह सात माह पहले सतना शहर में नई बस्ती निवासी धीरेन्द्र कुशवाहा पिता लोटन कुशवाहा से हुआ था । सुरेखा एक सप्ताह पहले ससुराल से मायके आई हुई थी । दोपहर को सुरेखा ने फंदा बनाया और फांसी पर झूल गई । 
घटना के वक्त सुरेखा का पिता विष्णु कुशवाहा जो पेशे से ड्राइवर है गाड़ी चलाने सतना गया हुआ था। जबकि उसके तीन भाई सतना में ही किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते है। माँ खेत में काम कर रही तब घर मे अकेले रहते युवती ने फांसी लगा ली। दोपहर करीब 2 बजे जब घर के सदस्य लौटे तो  सुरेखा फंदे से लटकती मिली । 
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। सूचना पर मौके से पहुचे पोंडी चौकी से रिसब छारी व चन्द्रकांत तिवारी ने जांच टीआई को अवगत कराकर कमरे को सील करने के बाद घण्टो बाद तहसीलदार नागौद की प्रभारी एसडीओपी और ट्रैफिक डीएसपी हिमाली सोनी ,व टीआई की मौजूदगी में बॉडी को फंदे से उतवाकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए नागौद भेजा व पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

Thursday, January 16, 2020

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजन से सीधा संवाद कायम करने पोंडी व परसमनिया चौकी में आयोजित हुआ जनसमस्या निवारण शिविर

पोंडी व परसमनिया चौकी में आयोजित हुआ जनसमस्या निवारण शिविर

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजन से सीधा संवाद कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने गुरुवार को नागौद थाना क्षेत्र की पोंड़ी चौकी व ऊँचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया चौकी में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया।जिसमे लगभग 3 दर्जन स्थानीय नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया व कुछ प्रकरणों में थाना प्रभारी द्वारा जांच करने के निर्देश दिए।

पोंडी चौकी बढ़ेगा बल , नए भवन के लिए जमीन चिन्हित करने दिए निर्देश
पोंडी चौकी के खुलने के शुरुआती दिनों से बल की और भवन की खराब हालत के सुझाव भी समाने आए , जिस पर पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से पोंड़ी चौकी में दो और आरक्षक बढ़ाने का आदेश दे दिया है। व इसके अलावा चौकी के रंग - रोगन , आवासों की मरम्मत व लाइटिंग के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया । और चौकी के नए भवन के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजने की बात कही । 

पोंड़ी के बाद एसपी का काफिला परसमनिया चौकी पहुंचा , जहां जागरूकता कार्यक्रम और समस्या निवारण शिविर में सवारों आए लोगों की बातें सुनकर टीआई सुनील नियमों कुमार गुप्ता व चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए


थाने से दूर गावो को चौकी में जोड़ा जाएगा
कार्यक्रम में एसपी रियाज इकबाल के सामने ग्रामीणों ने बताया कि परसमनिया पठारी क्षेत्र काफी लंबे क्षेत्र में फैला होने से यहां के गाव ऐसे है जो जिले के 3 थानों के दायरे में मिलते हैं कई गावो से पुलिस थाना बहुत दूर ह किसी भी तरह की घटना घटित होने पर थाने में पहुचने में अधिक समय लगता है व समय पर पुलिस भी नही पहुच पाती है । इसलिए जो गांव थाने से बहुत दूर हैं उन्हें नजदीकी चौकी के अंतर्गत लाया जाएगा । जिस पर सतना एसपी द्वारा अस्वाशन में  जसो थाना क्षेत्र के कुछ गाव जो परसमनिया में आते है जिन्हें परसमनिया चौकी में शामिल करने की पहल जिला योजना समिति के माध्यम से करने व एक मोटर सायकिल भी आवंटित करने की बात कही।
यातायात नियमो के लिए किया प्रेरित, बांटे हेलमेट
इस दौरान शिविर में महिला अपराधों पर चर्चा कर बनाए गए नए कानूनों की जानकारी देने के साथ ही यातायात नियमों से अवगत कराया और पालन करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलमेट भी वितरित किए ।   

समूचे कार्यक्रम में एसपी के साथ नागौद की प्रभारी एसडीओपी और ट्रैफिक डीएसपी हिमाली सोनी , आजाक थाना प्रभारी सरला मिश्रा , यातायात थाना प्रभारी वर्षा सोनकर , महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित , सूबेदार मंजू वर्मा ,रामदेवी राय ,उचेहरा टीआई सुनील गुप्ता,नागौद टीआई आरपी सिंह ,पोंडी चौकी प्रभारी देवेंद्र झारिया,परसमनिया चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे ,सिपाही ऋषभ छारी,चंद्रकांत तिवारी सहित नागौद ऊँचेहरा का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Wednesday, January 15, 2020

कांजी हाउस के अंदर बन्द कर मवेशियों के साथ की जा रही है क्रूरता

कांजी हाउस के अंदर बन्द कर मवेशियों के साथ की जा रही है क्रूरता

देश मे तेजी से बढ़ आधुनिकता का जहाँ सदुपयोग देखा जा रहा है वहा उसका दुष्प्रभाव भी  देखने को मिलने लगा है और इसका कारण आधुनिक  मशीनीकरण से अधिक हुआ है जिसके कारण ट्रेक्टर,टाली आ जाने से गौवंशो  की उपयोगिता न के बराबर हो गई है जिसके मवेशियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है  जिसके कारण उन पर लोगो द्वारा क्रूरता करने सिलसिला भी बढ़ने लगा है । हालांकि प्रसाशन द्वारा तो गोवंशों और पशुओं के विरुद्ध हो रही क्रूरता को रोकने के लिए कड़े कानून बनाये गए हैं । पर यहां सभी कानून मात्र कागजों तक ही सीमित हैं तभी तो यहां आए दिन मवेशियो को कभी स्टेडियम तो कभी किसी बाड़े व कई जगहों नहरों में ठकेलने की खबरे सामने आ रही है
ऐसी ही एक जानकारी मिली है जिले के ऊँचेहरा जनपद क्षेत्र के वीरपुर गाव में एक बन्द पड़ी कांजी हाउस में विगत एक सप्ताह से  कई दर्जन गौवंशो को ताला बन्द करके रखा है । इस दौरान चारा पानी की भी व्यवस्था नही की गई है । लिहाजा भूंखो मरने की कगार पर है , यद्यपि भूंखे रहने के कारण कुछ मवेशियों की स्थिति काफी नाजुक सी दिख रही है।

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का तीसरा दिन सांस्कृतिक दिवस के रूप में उचेहरा विकासखंड के श्यामनगर स्थित राधेश्याम कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया । 
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजभान सिंह वरिष्ठ समाजसेवी व अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राहुल प्रताप सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश बुनकर उपस्थित रहे!  कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया इसके उपरांत  सभी अतिथियों के द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने की बात कही गई  एवं  स्वामी जी के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया ! कार्यक्रम में  "जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल का संरक्षण"  विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आरती बागरी प्रथम, जया सिंह द्वितीय, सोनू कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे एवं "पर्यावरण संरक्षण " विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में  संध्या वर्मा प्रथम, गोलू कुशवाहा द्वितीय , प्रज्ञा कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! अतिथियों के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! इस गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक - सचिन विश्वकर्मा, रामू कुशवाहा, धर्मेंद्र चौधरी, रिंकी चौधरी, दीपेंद्र सिंह, मोना सिंह, आलोक सिंह, प्रीति कुशवाहा, खुशबू कुशवाहा सहित  विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे! कार्यक्रम में  डॉ. बी. आर. अंबेडकर युवा मंडल सेमरी  एवं  एकता युवा मंडल कुलगड़ी का विशेष सराहनीय योगदान रहा ! इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वंशरूप वर्मा  एवं स्वयंसेवक हनुमान सिसोदिया ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।

Tuesday, January 14, 2020

अलग रंग में नजर आया ऊँचेहरा पोंडी पंचायत के डुड़हा गाँव के छत्रपाल बाबा का मेला

अलग रंग में नजर आया छत्रपाल बाबा का मेला

वृध्दों के चरण वंदना के साथ वृद्धों हुआ सम्मान । निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व जरूरतमंदो को ऊनी कपड़े, शॉल कम्बल आदि प्रदान किये गए।

✍ अनुपम दाहिया


मकर संक्रांति के अवसर पर ऊँचेहरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी क्षेत्र के छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में लगने वाला पारंपरिक खिचड़ी मेला इस बार अलग रंग में नजर आया ।यहां छत्रपाल बाबालोक कल्याण समिति व भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा सदाचारी सिह तोमर के सयोजकत्व में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की चरण वंदना व वृद्धों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया।

जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरणविद पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने की, व पूर्व अपर संचालक कृषि व प्रबन्ध संचालक मंडी बोर्ड आर ,एस, चर्मकार विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। 
इस दौरान बिधायक नागेंद्र सिह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ तोमर, पद्मश्री बाबूलाल दाहिया एवं आर एस चर्मकार इस क्षेत्र की ऐसी बिभूति है जिनने गाँव के परिवेश से उठकर देश मे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अस्तु लोगो को चाहिए कि इनका अनुशरण करे। उनने यहां के नष्ट हो रहे जंगल और बिगड़ रहे पर्यावरण तथा जल पर भी चिंता ब्यक्त की।
पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की कही कही तो गाँव की प्रतिभा अवसर के अभाव में कुंठित हो जाती है पर कही कही सारे बैरियलो को तोड़ वे अपना शीर्ष स्थान भी बना लेती है। और ऐसे ही प्रतिभा सम्पन्न बिभूति डॉ तोमर है। अक्सर गाँव की यह पीड़ा रहती है कि जो गाँव से एक बार निकल गया वह वापस नही आता । किन्तु डाक्टर तोमर इसके अपबाद है जो रिटायर होने के बाद न सिर्फ अपने गाँव बल्कि समूचे क्षेत्र को ही खुशहाल बनाने का बीड़ा उठाया हुआ है। श्री दाहिया ने अपनी पर्यावरण से सम्बंधित बघेली कविताए भी सुनाया।
कार्यक्रम को डा आर, एस, चर्मकार एवं बराती लाल विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया। एवं संचालन डा सदाचारी सिह तोमर ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठजनो का चरण बन्दन कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बिधायक नागेंद्र सिंह, पद्मश्री बाबूलाल दाहिया एवं डा आर,एस, चर्मकार द्वारा वरिष्ठ जनों का पैर धोकर चरण वंदन किया गया एवं जरूरतमंद बृद्ध जनों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए ऊनी कपड़े, शॉल व कम्बल आदि प्रदान किये गए।
इस दौरान शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पतौरा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें डॉ विनोद पाण्डेय, डॉ विजेता राजपूत,डॉ हीरालाल दाहिया,डॉ धीरज दाहिया, द्वारा 301 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण करके दवाओ का वितरण किया ।इस समूचे कार्यक्रम में शोभनाथ सिंह, प्रदीप दाहिया,सोनू दाहिया,राधा (पिंकी)दाहिया ,भूपत जायसवाल, शिवप्रसाद गुप्ता, गोलू ,काजल ,कोमल दाहिया, सुभाष रावत,अखिलेश त्रिपाठी,सतेंद्र गर्ग आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

Monday, January 13, 2020

शहर में एक और सेल्फी पॉइंट हुआ विकससित

अनुपम दाहिया

शहर में एक और सेल्फी पॉइंट हुआ विकससित

सेल्फी लेने नवयुवकों की लगी होड़

सतना ।
महानगर बनने की होड़ में दौड़ रही स्मार्ट सिटी सतना में भी बड़े शहरों की तरह नगर निगम द्वारा चौराहों के सौन्दर्गीकरण की दिशा में प्रमुख चौराहों को प्रेरणा केन्द्र के रूप में विकसित करा रहा है। 
इसके तहत विगत वर्ष मुख्य  सिविल लाइन चौराहे में भरहुत होटल के सामने आई लव सतना व लाइटिंग सहित एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया व इसी रोड़ पर जवाहर नगर स्टेडियम के पास  सम्बल पार्क में श्रमिकों के प्रतिमाओ सहित स्मार्ट सिटी की दीवाल व धवारी अस्पताल के सामने फव्वारा के बाद अब एक और कदम बढ़ाते हुए स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट  के समीप धवारी चौराहे में सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं को दिखाने आकर्षक बेस पर प्रतिमाओं का एक समूह निर्मित किया गया है। इसमें ग्रीनरी और लाइटिंग लगाने रात में और अधिक आकर्षक दिखता है । प्रदेश के कई संभाग का पहला सूर्य नमस्कार की प्रतिमाओं वाला शहर होगा है। 
जानकारी के अनुसार चौराहे में लगाइ गई यह रेन फोर्स फाइबर ग्लास की मूर्तियां इंदौर से आई हैं व लगभग 17 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट के जरिए चौराहे के सौन्दर्गीकरण का प्लॉन वैसे तो काफी पहले बनाया गया था । यह न केवल आकर्षक है बल्कि सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। इससे शहर के चौराहों से गुजरने पर शहर के लोगों को अलग-अलग प्रकार की प्रेरणा हासिल होगी।
शुबह से ही लग गई सेल्फी लेने की होड़
विगत वर्ष शहर में अन्य चौराहों में कई गए सौंदर्यीकरण में यह शहर का चौथा ऐसा स्थान है जिसे देखकर लोग गौरवांवित हुए और अपना मोबाइल फोन निकाल कर सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाए  बनकर पूर्ण होने के बाद ही सुबह से ही लोगो के सेल्फी लेने की होड़ लगी रही । 
झरना बनने से लग जायेगा चार चांद
इसी मार्ग पर कलेक्ट्रेट का पश्चिमी मार्ग जिस स्थल पर मिलता है उस कॉर्नर पर आकर्षक पहाड़ी और झरने का निर्माण किया जाने की भी खबर है। जिसमे अत्याधुनिक लाइटें लगाकर इसे और सुंदरता प्रदान की जाएगी। चारों ओर ग्रीन प्लेस बनेगा। हर कॉर्नर पर आकर्षक मार्डन आर्ट की कलाकृतियां लगाई जाएंगी। इसके आसपास लोगों के बैठने की संरचना भी तैयार की जाएगी  जिसमे प्रतिमाओं को देखकर लोग योग कर सकेंगे और दर्शक दीर्घा में 100 से अधिक लोग बैठ सकेंगे। 
इनकी है सराहनीय भूमिका
 सतना कलेक्टर डॉ . सतेन्द्र सिंह और नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में इसे तैयार करने में ईई नागेन्द्र सिंह ,एई आरपी सिंह और उपयंत्री मुकेश चतुर्वेदी की भूमिका सराहनीय है ।

नए वर्ष के मिलन समारोह में समाज के पदाधिकारियों ने पद्मश्री बाबूलाल दाहिया सम्मान 2020 की किया शुरुआत

कुआ में दाहिया समाज का नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न

समाज के पदाधिकारियों ने पद्मश्री बाबूलाल दाहिया सम्मान 2020 की किया शुरुआत

मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) महासंघ इकाई सतना द्वारा कुआं गाँव मे नववर्ष मिलन  सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहा पद्मश्री बाबूलाल दाहिया रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया ने की व विशिष्ट अतिथि  सम्भागीय अध्यक्ष श्री के पी दाहिया सचिव सोनू दहायत , जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया, व युवा मोर्चा सम्भागीय अध्यक्ष आदिनाथ दारा रहे।
                   समाज के संरक्षक मुख्यअतिथि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने कहा की समाज शिक्षित होगा तभी वह विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। अब शिक्षा को ही नई पीढ़ी को अपने विकास का महत्वपूर्ण हथियार बनाना होगा, क्योकि शिक्षित समाज ही हमेशा तरक्की करता है । व परिवार समाज और देश को आगे बढ़ाता है। हमारे युवा समाज की रीढ़ की तरह है । युवा पीढ़ी को आज शिक्षा के साथ आधुनिकता के संचार माध्यमो के सदुपयोग से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए अपनी सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक स्थिति को मजबूत बनाने की जरूरत है।

       प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया ने कहा कि समाज के प्रमाण पत्र न बनने से गरीब बच्चो को वंचित होना पड़ रहा है इसलिए सभी को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। 
सम्भागीय सचिव सोनू दहायत ने कहा कि शिक्षित और संगठित समाज की उन्नति को कोई नहीं रोक सकता। इसलिए होनहार, प्रतिभावान छात्रों के प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । बिभूतिया प्रोत्साहित हो आगे बढ़े इस उद्देश्य से समाज द्वारा हर वर्ष समाज की प्रतिभावान बिभूतियो को 2020 की तरह पद्मश्री बाबूलाल दाहिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । एवं इसी तरह हर वर्ष  जनवरी माह में समारोह का आयोजन होगा।अभी शुरुआत में समाज के प्रति निष्ठा से समर्पित व  सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने वाले दो दर्जन लोगो को शील्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है पर इसमे निरन्तरता बनी रहेगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया, ने कहा लोग प्रमाण पत्र के लिए जाए और अपनी बात रखे । और जिनने प्रयास किया उनके बन रहे है। हम लोगो ने अधिकारियो से बात की है। जो विसंगतियां है वह दूर होगी। पर लोग बिना हाथ पैर डुलाए सोसल मीडिया में दोषारोपण करते रहते है। 
युवा मोर्चा सम्भागीय अध्यक्ष आदिनाथ दाहिया, सम्भागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष रामउजागर दाहिया,सम्भागीय संचालक अशोक दाहिया रहिकवारा ,पार्षद शैलेन्द्र दाहिया, विनय दाहिया रीवा, सीताराम दाहिया,आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रामकरण दाहिया रेरुआ व आभार प्रदर्शन रामदीन दाहिया ने किया।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी अनुपम दाहिया पिथौराबाद, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रावेन्द्र दाहिया नागौद,रामबालक दाहिया कोटा , डा,दयाराम दाहिया, लेखराम दाहिया उरदनी, शिववरण दाहिया गोबराव, रामदत्त छोटू केमार,प्रीतम दाहिया,आरपी दाहिया आमिन ,प्रदीप दाहिया,अरुण दाहिया,सीमा दाहिया,सहित समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी 
कार्यक्रम में समरिटन चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें डॉ विभव मिश्रा नेत्र सहायक व संदीप सतनामी द्वारा  48 लोगों का परीक्षण करते 6 लोगो को अपरेशन के लिए अस्पताल लाया गया। इस दौरान पीआरओ पंकज उरमलिया, व विजय उपस्थित रहे।

✍अनुपम दाहिया

कल से छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में 4 दिन सजेगा मेला

कल से छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में 4 दिन सजेगा मेला।

मकर संक्रांति के अवसर पर ऊँचेहरा विकासखण्ड के पोंडी पंचायत के छत्रपाल बाबा मंदिर डुड़हा में लगने वाला पारंपरिक खिचड़ी मेला इस बार अलग रंग में नजर आएगा। यहां छत्रपाल बाबा लोक कल्याण समिति व संरक्षक डॉ सदाचारी सिंह तोमर ,भारतीय कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिक के सयोजकत्व में 4 दिन लगने वाले मेले में अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमे वरिष्ठ नागरिकों की चरण वंदना सम्मान, निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण व दवाओ का वितरण, पर्यावरण विकास कार्यक्रम तथा भ्रष्टचार उन्मूलन की प्रतिज्ञा व रामकीर्तन के साथ आखिरी दिन में भंडारा  के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। मेले में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ,स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह  व पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह सहित अन्य समाजसेवी व पर्यावरणविद शिरकत करेंगे । कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है । पूरे कार्यक्रम  सहयोग के लिए प्रदीप दाहिया, संदीप सोनू दाहिया,राधा (पिंकी) दाहिया ,भूपत जायसवाल, गोलू दाहिया, सहित शोभनाथ सिंह रहेगे।

Friday, January 10, 2020

ट्रेन से बकरी को बचाने के चक्कर में खुद की जान गंवा बैठा युवक मौके ही दर्दनाक मौत

ट्रेन से बकरी को बचाने के चक्कर में खुद की जान गंवा बैठा युवक मौके ही दर्दनाक मौत 

सतना जिले के  रामपुर बाघेलान थाना इलाके के बघहाई रेलवे स्टेशन एवं नार नदी के 
ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई ।
      मिली जानकारी के अनुसार राकेश आदिवासी पिता ददुईया आदिवासी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम तपा दोपहर करीब 2 बजे बकरियों को चरा रहा था औऱ कुछ बकरियां ट्रक पर घूम रही थी अचानक सतना से रीवा की ओर जा रही ट्रेन का हॉर्न सुना तो बकरी को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन खुद की जान गंवा बैठा  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपी एफ और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


  



दाहिया (दहायत) समाज का नववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को , इस दौरान समरिटन द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा

दाहिया (दहायत) समाज का नववर्ष मिलन समारोह रविवार  12 जनवरी को

मध्यप्रदेश दाहिया (दहायत) महासंघ इकाई सतना द्वारा नववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को माडल हाउस के पास कुआ गाव में आयोजित किया है रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक रामदीन दाहिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्भागीय सचिव सोनू दहायत ,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया,युवा मोर्चा सम्भागीय अध्यक्ष दारा दाहिया,समाजसेवी कृष्णपाल दाहिया,रामकरण दाहिया रेरुआ,पार्षद शैलेन्द्र दाहिया, विनय दाहिया रीवा,मीरा दाहिया रीवा,अरुणा दाहिया पार्षद, कमला दाहिया पार्षद नागौद,मोनिका दाहिया सरपँच हरदासपुर- सीताराम दाहिया, सुदामा दाहिया,एम. एल वर्मा ,सुरेश दाहिया उचेहरा ,रामकरण दाहिया रेरूआ प्रचार मंत्री ,संतोष दाहिया मऊहरिया,बाल्मीकि दाहिया ,अशोक दाहिया लोहरौरा  
व मुख्य वक्तागण
अनुपम दाहिया मीडिया प्रभारी पिथौराबाद,डब्बू दाहिया कठहा, रामउजागर दाहिया अध्यक्ष युवा मोर्चा सतना,समाजसेवी विनय कुणाल दाहिया,बद्री दाहिया सतना,राकेश दाहिया सतना, रामबालक दाहिया कोटा,रावेन्द्र दाहिया नागौद,अशोक दाहिया रहिकवारा,लेखराम दाहिया उरदनी,श्री रामकुशल दाहिया मैहर ,संतोष दाहिया सोनवर्षा , बिंदा दाहिया, तुलसीदास दाहिया बरा,संतोष दाहिया मैहर, शिववरण दाहिया गोबराव,विष्णु दाहिया मैहर ,भरोसीलाल कल्पा ,रामदत्त छोटु केमार , प्रीतम दाहिया अमरपाटन ,प्रदुम दाहिया अमरपाटन,उमेश दाहिया सतना,पुष्पेंद्र दाहिया (टाइगर )सतना रहेगे । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ समाज के विभिन्न कक्षाओं के होनहार बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होकर अपने विचार रखेंगे।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
कार्यक्रम में समरिटन चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें विभिन्न नेत्र रोगों का परीक्षण होगा पीआरओ पंकज उरमलिया ने बताया कि  परीक्षण के उपरांत मरीजो को ऑपरेशन के लिए पतेरी अस्पताल में लाया जाएगा व सभी को परीक्षण में अपने आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है।