डीजल से भरा टैंकर करारी 10 फ़ीट पुल के नीचे गिरा,
पुल के अंदर पानी होने से बड़ा हादसा टला
ऊँचेहरा थाना अंतर्गत नागौद ऊँचेहरा मार्ग पर बिहटा और गोवराव गाव के मध्य स्थित करारी रपटे पुल से डीजल से भरा एक टैंकर MP 19 HA 9317 आज शुबह करीब 5 बजे अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा।
हालांकि पुल के नीचे पानी होने के कारण टैंकर फटा नही जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। ड्राईवर लल्लू लाल यादव को हल्की चोट आई है ।ड्राइवर के अनुसार पुलिया में बड़े बड़े गड्ढे और संकीर्ण होने के साथ सुबह जोरदार कुहरा होने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया था । ट्रक टैंकर रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री से डीजल लेकर झांसी डीपो जा रहा था ।हालांकि दोपहर को क्रेन की सहायता से टैंकर को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है
पहले भी दर्जनों हादसे इस पुल में हो चुके है
ज्ञात हो कि विगत 2 माह के अंदर यहां कई वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर चुके हैं। अभी विगत 3 महीने पहले करारी नदी के पुलिया के निर्माण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था व ज्वलन्त परिवार ऊँचेहरा अनशन पर बैठा था साथ ही भोपाल पहुचकर प्रभारी मंत्री से मिलकर निर्माण कराए जाने की की मांग भी कर चुके है जिस पर उन्होंने अस्वाशन दिया था पर अभी तक कोई भी पहल नही की गई ।
No comments:
Post a Comment