Tuesday, December 17, 2019

दाहिया दहायत संग़ठन सतना द्वारा जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर सतना कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश दाहिया दहायत  समाज महासंघ सतना द्वारा अनूसूचित जाति का प्रमाण पत्र न बनाये जाने के विरोध में आज सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।  
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दाहिया ने बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सन् 2000 में अनुसंधान शाखा द्वारा मानव शास्त्रीय नृजातीय अध्ययन किया जा चुका है । जिसका निष्कर्ष यह है कि रीवा संभाग अंतर्गत निवासरत कोटवार जाति के लोग ही मूलतः दहायत जाति के लोग हैं और अनु.जाति की सूची के सरल क्रमांक 18 पर दहायत के साथ दाहिया को भी 2014 में जोड़ा गया है । व वर्तमान में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय एवं सामान्य प्रशासन के पोर्टल से भी 26 नवम्बर 2019 को कोटवार (पद सूचक ) शब्द को विलोपित किया जा चुका है । उसी आधार पर रीवा शहडोल एवं अन्य जिलों में दाहिया दहायत  को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है परंतु सतना जिले में प्रमाण पत्र ना बनाकर लाखों परिवार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसके चलते हजारों छात्र छात्राओं का छात्रवृत्ति का फॉर्म नहीं भरने से परीक्षा से वंचित हो  जाएंगे और उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा ज्ञापन देकर एक सप्ताह का समय मांगा गया  है इस दौरान यदि प्रगति नही होती है तो छात्र-छात्राओं तथा पदाधिकारियों द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा ज्ञापन सौंपने में प्रदेश अध्यक्ष अनिल दाहिया संभागीय अध्यक्ष कृष्णपाल दाहिया ,रामकरण दाहिया रेरुआ ,बद्री दाहिया, अनुपम दाहिया पिथौराबाद,रामदीन दाहिया,पुष्पेंद्र दाहिया, शिवप्रसाद दाहिया, स्वामीदीन दाहिया फुटौधा,प्रदीप दाहिया डुड़हा,सचिन दाहिया,प्रेम दाहिया, राकेश दाहिया
सहित समस्त पदाधिकारी व सैकड़ों स्वाजातीय लोग उपस्थित रहे।







1 comment:

  1. जय हो दाहिया (दहायत) समाज महासंघ मध्यप्रदेश

    ReplyDelete