परीक्षा सिर पर फार्म नही भर पाए हजारो छात्र
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 4 दिसम्बर से शुरू होने वाली है
पर विडम्बना इस बात की है कि हजारों छात्र छात्राओं ने अब तक परीक्षा फार्म ही नहीं भर पाए हैं और अगर कोई अब फार्म भरना चाहता है तो उसे 15सौ रुपए विलंब शुल्क देना पड़ेगा । दरअसल अब तक विश्वविद्यालय में ऐसे कई सैकड़ा प्रकरण लंबित पड़े हैं जिनमें छात्रों ने विषय परिवर्तन का आवेदन किया था । मगर प्रबंधन द्वारा उनके आवेदनों की अनदेखी 8के चलते आलम है कि परीक्षा शुरू होने वाले है और विश्वविद्यालय द्वारा कोई भी उपाय नहीं ढूंढ सका है । कुल मिलाकर छात्रों को या तो परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा या फिर पास होने के लिए मजबूरन अनचाहे विषय की परीक्षा देनी होगी । ऐसे में वह छात्र कैसे आवेदन कर सकते हैं जो गरीब तबके से संबंध रखते और उनकी स्थिति दयनीय हैं । छात्रों के बताये अनुसार हर साल अपनाई जाने वाली विषय परिवर्तन प्रक्रिया को इस वर्ष लागू नहीं किया गया है । परीक्षा अब सिर्फ दो दिन बचे हैं और अब ऐसी स्थिति बनी हुई है ।
जिले के इन 15 कालेज में बनाये जायेगे परीक्षा केंद्र
शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सतना में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये जा रहे है जिनमे वाणिज्य महाविद्यालय ,
विंध्या कॉलेज करही रोड,सिंधु कन्या महाविद्यालय सतना ,श्री रामाकृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना , शासकीय इन्दिरा गांधी कन्या महाविद्यालय , जलद त्रिमूर्ति कालेज नागौद ,शारदा कालेज सरला नगर मैहर , विवेकानंद कालेज मैहर ,कालेज अमरपाटन , कालेज न्यू रामनगर , कालेज जैतवारा , स्वामी नीलकंठ कालेज मैहर , सीकैट कन्या कालेज मैहर , विंध्यांचल कालेज जिगना और कालेज रामपुर बघेलान हैं ।
No comments:
Post a Comment