नीम के पेंड़ से निकली दूध की धारा
लोगो के आस्था का केंद्र बना
ऊँचेहरा ।
जनपद के ईचौल पंचायत के देविंनगर में एक नीम के पेड़ से दूध निकलने पर हलचल मची हुई है। लोग अंधविश्वास के चलते पेड़ की पूजा करने लगे हैं । लोगों ने इस पेड़ को देवी का स्वरुप मान लिया है। हालांकि जानकार नीम के पेड़ से दूध निकलना महज एक इत्तफाक मान रहे हैं।
गांव वालों के अनुसार आज शुबह गांव की महिला पानी भरने के लिए यहां आई तो उसने नीम के पेड़ से दूध निकलता देखा। उसने यह बात अपने घरवालों को बताई उसके बाद नीम के पेड़ से दूध निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते नीम के पेड़ से निकल रहा दूध लोगो की आस्था का केंद्र बन गया। अब आलम यह है कि दूर दराज से लोग आकर नीम में भगवान का वास मान पूजा आराधना कर रहे है।
पेंड से दूध निकलना महज एक बीमारी के अलावा कुछ नही है
वही इस बारे में पर्यावरविद ,व पेड़ पौधों के जानकार वैज्ञानिकों की माने तो पेड़ से दूध निकलना कोई चमत्कार या कोई आश्चर्य नही है और ना ही किसी तरह का कोई दैवीय प्रकोप है बल्कि यह एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है। या पौधे में एक बीमारी जैसे है ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिसमे दूध निकलने के बाद से धीरे धीरे कुछ महीनों में पेंड सूख जाता है
No comments:
Post a Comment