Tuesday, December 3, 2019

सतना जिले के ऊँचेहरा विकासखण्ड क्षेत्र के परसमनिया पशुचिकित्सालय का हाल जहा कई महीनों से लटक रहा ताला


कई महीनों से नही खुला परसमनिया का पशु चिकित्सालय का ताला
सतना ।
            ऊँचेहरा परसमनिया पठारी अंचल में कभी भी निगरानी व जांच न होने से भर्रेसाही व्याप्त है । यहां पहाड़ी अंचल के मध्य स्थित ग्राम पंचायत परसमनिया में बना शासकीय पशु चिकित्सालय का कई महीनों से ताला ही नही खुला है । ग्रामीणों ने बताया की यहां चिकित्सक के रूप में डॉ पुष्पराज सिंह पदस्थ है जो रीवा के रहने वाले है और तक वो कभी भी आये ही नही जबकि नियमानुसार प्रतिदिन  चिकित्सालय खुलने का समय सुबह 8 बजे से सायं से 6 बजे तक निर्धारित  है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में दर्जनों पंचायतो के बीच यही एक मात्र शासकीय पशु चिकित्सालय है। आसपास गावो के ग्रामीण पशुपालक अपने बीमार पशुओं का इलाज करवाने के लिए आते है पर  पशु चिकित्सालय पर ताला लटका देख निराश होकर बीमार पशु को लेकर मजबूरी में वपिश या उपचार के लिए अन्यत्र व दूर दराज भटकना पड़ता है।


No comments:

Post a Comment