परसमनिया पठार के सखौहा में अवैध उत्खनन पर कलेक्टर ने 21 लाख 82 हजार की लगाई पेनाल्टी
सतना । उचेहरा तहसील के अंतर्गत परसमनिया पठारी क्षेत्र के ग्राम सखौहा में अवैध उत्खनन करने के मामले में राजेंद्र सिंह तनय राम स्वरुप सिंह गोंड के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रकरण पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है । अवैध उत्खननकर्ता राजेंद्र सिंह पर रायल्टी 30 गुना अर्थदंड अधिरोपित किया गया है । आरोपी के खिलाफ 21 लाख 82 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाए जाने का आदेश पारित किया गया है । आरोपी राजेंद्र सिंह निवासी सखौहा खुर्द सखौहा की आराजी नंबर 11 रकबा .543 हेक्टेयर के अंश भाग में अवैध उत्खनन पत्थर निकाले थे । खनिज विभाग ने जांच पड़ताल कर प्रकरण तैयार किया था । कलेक्टर कोर्ट प्रस्तुत प्रकरण नंबर 67 / 2018 - 19 पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने 72 हजार 733 रुपए की खनिज रायल्टी के मुकाबले तीस गुना अर्थ दंड अधिरोपित किये का आदेश दिया है ।
यहां दर्जनों वैध खदाने स्वीकृत हैं लेकिन उनके मुकाबले अवैध खदानें अधिक चल रही है जहां व्यापक पैमाने में पत्थर पाटिया का उत्खनन किया जा रहा व वैध टीपी की आड़ में बाहर भेजा जाता है
No comments:
Post a Comment