पद्मश्री बाबूलाल दाहिया को आंचलिक भाषा सम्मान
दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय का दो दिवसीय स्थापना समारोह प्रणाम 2019 इस 29 और 30 दिसंबर को को शाम साढ़े पांच बजे भोपाल में आयोजित किया गया है ।
समारोह में दुष्यंत कुमार के गजलों की संगीतमय प्रस्तुति और राष्ट्रीय अलंकरण समारोह होगा । दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज ने बताया कि समारोह में 29 दिसंबर की शाम दुष्यंत कुमार की गजलों की संगीतमय प्रस्तुति होगी ।
समारोह के दूसरे दिन दुष्यंत कुमार राष्ट्रीय अलंकरण से संतोष चौबे , इंदौर के वरिष्ठ साहित्यकार शरद पगारे को सुधीर्घ साधना सम्मान और सतना के वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री बाबूलाल दाहिया को उनकी दीर्घ साहित्यिक सेवाओं के लिए आंचलिक भाषा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा ।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक लीलाधर मंडलोई होंगे , जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार मुकेश वर्मा करेंगे ।
No comments:
Post a Comment