Sunday, December 15, 2019


प्रशाशन ने नही सुनी समस्या।
70 फ़ीट पानी की टँकी में अनशन करने चढ़ गया युवक
उचेहरा। जनपद क्षेत्र के समीपी ग्राम पंचायत करही कला में एक युवक पुष्पेंद्र सिंह विगत 10 दिनों से गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर हनुमान मंदिर में 10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठा था पर इस दौरान उसकी समस्या सुनने किसी भी जनप्रतिनिधि ,प्रसाशनिक अधिकारियो का ध्यान इस ओर नही गया न किसी ने सुध ली तो सुनवाई न होने से नराज होकर गांव की हरिजन बस्ती में बनी 70 फ़ीट पानी की टंकी पर चढ़ अनशन शुरू कर दिया । जब इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी थी लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची  और ना ही प्रसाशन का कोई अधिकारी गांव पहुंचा । ग्रामीणों में अब प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा  है । पुष्पेन्द्र का कहना है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक टँकी से नही उतरेगा ।

यह है पुष्पेंद्र की मांग
     
गांव के ऐसे गरीब पात्र परिवार जिन्हें रोजगार सहायक द्वारा अपात्र बताकर उनका नाम सूची से काट दिया गया है उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने। 
महिला समिति डालीबाबा द्वारा की मनमानी करते 40 परिवार 626 लोगो को 4 माह से राशन से बंचित किये गए हितग्राहियों को खाद्यान्न दिलवाने व 
करही कला गाव में गौशाला ,आगनवाड़ी भवन ,नाली का निर्माण । गाव के सभी विकलांग विधवा लोगो के नाम गरीबी रेखा में जोड़ने गाव के पंचों का 58 माह का मानदेय सहित गाव में मनमानी पर उतारू रोजगार सहायक पुष्पराज सिंह व पटवारी अवसर सिंह सहित लाइनमैन ,कोटेदार को हटाने

No comments:

Post a Comment