उचेहरा ,कृषि विभाग आत्मा परियोजना द्वारा ऊँचेहरा क्षेत्र के किसानों को जिले के अंदर कृषक भ्रमण कार्यक्रम के तहत उचेहरा जनपद के विभिन्न ग्रामों के कृषकों का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पिथौराबाद में जैवविविधिता प्रबन्धन समिति द्वारा संचालित सामुदायिक बीज बैंक में विभिन्न प्रजातियों के धान ,गेंहूँ,मोटे अनाजो सहित विभिन्न औषधि किस्मों का अवलोकन किया इस दौरान पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने कृषकों को आज का ज्वलंत मुद्दा रसायन मुक्त खेती व परंपरागत बीजों का संरक्षण के साथ जैविक खाद के बारे में विस्तार से बताया । तथा कृषक दल का नेतृत्व कर रहे श्री जेपी सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा ने बताया कि यह भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कृषक उन्नतशील , कृषि यंत्रों का अवलोकन संभागीय,कृषि कर्मशाला के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र मझगवा रेवरा बीज प्रसंस्करण एवं उद्यान प्रक्षेत्र का भ्रमण कर कृषक अपने कृषि क्षेत्र में बदलाव की जरूरत महसूस कर रहे हैं कृषि को लाभ का धंधा बनाने की बात किसानों द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment