ग्रामीणों को दुर्घटना हाेने की सता रही चिंता
जिले में हुए तमाम हादसों के बावजूद बिजली विभाग ने न तो सबक लिया है न ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहा हा जिसका ताजा उदाहरण ऊँचेहरा विद्युत मंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैनहा में बस्ती के बीच एक सप्ताह पहले चली तेज हवा और पानी के चलते 11 हजार केवहीँ की बिजली की तार इंसुलेटर से टूट कर जमीन के करीब झूल रही है । और गाव में बिजली भी चालू है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा ऊँचेहरा जेई व यहां के लाइनमैन हरीश श्रीवास्तव को दी गई थी पर आज तक लाइन काे दुरुस्त नहीं किया।बस्ती में सड़क के करीब झूल रही यह 11 हजार केवी की लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हाे सकता है। यहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इसके अलावा भी गाव मे कई जगह तार जमीन से महज 3 से 4 फीट पर ही झूल रहे हैं। जिसकी कई बार माैखिक व लिखित शिकायत की है लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment